agricultureBlog Livecareer

Startup: युवा डॉक्टर्स चला रहे ऑर्गेनिक डेयरी, जितनी लागत- उतना लाभ

बीस भैंसों से शुरू हुआ कारोबार, दो सौ लीटर बिक रहा प्रतिदिन

राजेश पांडेय। न्यूज लाइव ब्लॉग

उत्तराखंड के हरिद्वार जिला स्थित चिड़ियापुर इलाके से सटा उत्तर प्रदेश का रामदास वाली गांव। बिजनौर जिले के इस गांव में तीन युवा बीएएमएस डॉक्टर्स ने करीब एक साल पहले डेयरी फार्मिंग की शुरुआत की, वो भी पूरी स्टडी के साथ। फिलहाल डेयरी वाला एरिया लगभग सवा बीघा है, जिसमें 20 भैंसे और एक गाय को रखा गया है। गन्ने की फसल कट जाने के बाद डेयरी को लगभग 50 बीघा में करने की योजना है, जिसमें लगभग 200 भैंसे रखने का प्लान है।

बी.ए.एम,एस. की डिग्री हासिल करके इंटर्नशिप कर रहे देहरादून के डॉ. सौरभ, श्रीनगर (पौड़ी गढ़वाल) की डॉ. अदिति और बिजनौर के डॉ. अंकित मौर्य ने डेयरी फार्मिंग को शुरू किया है। इन युवाओं की आयु 25 से 29 साल तक है। बताते हैं, “उन्होंने विस्तार से अध्ययन करने के बाद ही डेयरी फार्मिंग की शुरुआत की।”

उत्तराखंड की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला स्थित रामदास वाली गांव में शाम को खेतों से घर लौटते किसान। फोटो- सार्थक पांडेय

डॉ. अंकित बताते हैं, “यहां गांव में चारे की कोई समस्या नहीं है। पर, हम पशुओं को आर्गेनिक चारा ही देंगे। हम गोबर और अन्य वेस्ट से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर रहे हैं। नब्बे दिन में केंचुआ गोबर से वर्मी कम्पोस्ट तैयार कर देता है। वैसे, गोबर की खाद आर्गेनिक ही है। गोशाला से निकलने वाला पानी उन्हीं खेतों में जा रहा है, जो हमारी प्रस्तावित योजना का हिस्सा हैं।”

कहते हैं, “हमने पहले दिन से ही पशुओं को आर्गेनिक आहार दिया है, यहां डेयरी में कुछ भी ऐसा नहीं है, जो दूध की गुणवत्ता को प्रभावित करता हो। हालांकि यह महंगा है, पर हम बाजार से दाना और अन्य आहार भी आर्गेनिक ही खरीद रहे हैं। एक वर्ष के भीतर हम सबकुछ अपने खेतों में आर्गेनिक ही उगाएंगे।”

डॉ. अंकित, जिनके पास इस पूरे प्रोजेक्ट की खास जिम्मेदारी है, बताते हैं, ” इस इलाके का तापमान भैंसों के मुफीद है। वैसे ज्यादा तापमान में भी भैंसों का दूध कम हो जाता है। पर, यहां तापमान इनके लिए सही है। उनके अनुसार, चारे में यूरिया की मात्रा ज्यादा होने से भैंसे दूध ज्यादा देती है, पर यूरिया दूध की गुणवत्ता और पशुओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालता है। इसलिए हमने यूरिया से पूरी तरह तौबा की है।”

उत्तराखंड की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला स्थित रामदास वाली गांव की डेयरी में 20 भैंसे और एक गाय है। फोटो- सार्थक पांडेय

बताते हैं, “आर्गेनिक चारा मतलब आर्गेनिक दूध, जिसका अच्छे स्वास्थ्य से सीधा संबंध हैं। हमने आयुर्वेद में चिकित्सा विज्ञान को पढ़ा है, इसलिए डेयरी फार्मिंग हमारे लिए उपभोक्ताओं के बेहतर स्वास्थ्य से जुड़ा व्यवसाय है। विस्तार के साथ-साथ हम अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स पर भी काम करेंगे।”

डॉ. सौरभ का कहना है, “इस डेयरी में कोई भी कार्य मशीनों से या आर्टिफिशियल तरीके से नहीं करने का निर्णय लिया गया है। हम भैंसों का दूध भी हाथों से निकालते हैं, न कि Milking Machine से। हमारे पास कुशल स्टाफ है, जिनका अनुभव लगभग 30 से 40 साल का है। तीन व्यक्ति आसानी से 20 भैंसों का दूध दुह लेते हैं। हाथ से दूध दुहने का सकारात्मक असर भैंसों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। इससे उनको आराम मिलता है। यह दूध की गुणवत्ता के लिए आवश्यक है।”

वो बताते हैं, “Artificial insemination (AI) यानी कृत्रिम गर्भाधान की बजाय भैंसों के प्राकृतिक गर्भाधान पर फोकस है। इसके लिए हमारे पास एक भैंसा भी है। वहीं, हम इनके मेल बच्चों को भी पालेंगे, जिनका उपयोग प्राकृतिक गर्भाधान में किया जाएगा। हालांकि कुछ स्टडी कृत्रिम गर्भाधान को नस्ल सुधार एवं दूध उत्पादन में वृद्धि के लिए सही मानते हैं, पर हमारे पास अच्छी नस्ल का भैंसा है।”

उत्तराखंड की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला स्थित रामदास वाली गांव की डेयरी में दूध हाथ से दुहा जाता है। यहां मिल्क मशीन का इस्तेमाल नहीं किया जाता। फोटो- सार्थक पांडेय

दुग्ध उत्पादन और मार्केटिंग के सवाल पर डॉ. अंकित का कहना है, “रोजाना लगभग दो सौ लीटर दूध का उत्पादन है। हमारे पास 20 भैंसे, एक गाय और 12 कटड़े-कटड़ियां (भैंसों के बच्चे) हैं। उत्तराखंड की आंचल डेयरी की गाड़ी प्रतिदिन सुबह-शाम यहां आती है, जो प्रति लीटर 60 रुपया के हिसाब से दूध खरीदती है। यह रेट दूध की क्वालिटी पर निर्भर करता है। हम प्रतिमाह लाभ हानि का हिसाब लगाते हैं। कुल मिलाकर औसतन सौ लीटर दूध का पैसा लाभ माना जा सकता है। हालांकि, अभी तक पूरे व्यवसाय पर लगभग 25 लाख रुपये से अधिक का निवेश किया जा चुका है।”

उत्तराखंड की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला स्थित रामदास वाली गांव की डेयरी में भैंसों के कटड़े- कटड़ियां। फोटो- सार्थक पांडेय

डॉ. अदिति बताती हैं, “हालांकि बीएएमएस पासआउट होने के बाद इन्टर्नशिप और मेडिकल में ही आगे की पढ़ाई के लिए तैयारी चल रही है। हमारे पास समय का अभाव है, पर हम तीनों आपस में डेयरी फार्मिंग को मैनेज कर रहे हैं, क्योंकि यह व्यवसाय हम आगे बढ़ाना चाहते हैं। हालांकि बाधाएं तो हर कार्य में आती हैं।”

“हम डेयरी और आयुर्वेदा को Align करना चाहते हैं। यह तो पहले से ही तय था कि हम बिजनेस करना चाहते थे और इसके लिए एक शानदार आइडिया का इंतजार कर रहे थे। डॉ.अंकित के पास भूमि है और उनका इस फील्ड में अनुभव भी है, उन्होंने हमें डेयरी फार्मिंग से जुड़ने को कहा।”

उत्तराखंड की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिला स्थित रामदास वाली गांव की डेयरी में पशुओं के लिए लाया गया साइलेज (Silage)। फोटो- सार्थक पांडेय

एक सवाल पर, डॉ. सौरभ बताते हैं, “जिस तरह इंसानों को मूवमेंट की आवश्यकता होती है, उसी तरह पशुओं को भी। डेयरी की सबसे पहली आवश्यकता है, पर्याप्त जगह, जो यहां उपलब्ध है। मनोस्थिति सही रहने का अवसर पशुओं के स्वास्थ्य और दूध की गुणवत्ता पर भी पड़ता है।”

 

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button