
देहरादून। 09 फरवरी 2025
सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम से परीक्षा को लेकर छात्रों के मन में उठने वाले सवालों का जवाब देंगे और उनकी चिंताओं का समाधान करेंगे। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम सोमवार (10 फरवरी 2025) को आयोजित किया जाएगा.इस विशेष कार्यक्रम का प्रदेशभर के विद्यालयों में डिजिटल माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों को विद्यालय स्तर पर सभी आवश्यक तैयारियां पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर विभागीय अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष प्रदेश के 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा को लेकर प्रधानमंत्री की इस विशेष पहल का लाभ उठाएंगे। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम में कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्र-छात्राओं के अभिभावक, शिक्षक, विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे और छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करेंगे।
तीन लाख छात्रों ने किया पंजीकरण
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेशभर के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और अभिभावकों ने रिकॉर्ड संख्या में पंजीकरण कराया है। जिनमें विभिन्न विद्यालयों के 294123 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। इसी प्रकार 32515 शिक्षकों तथा 11206 अभिभावकों ने भी प्रधानमंत्री से परीक्षा संबंधी प्रश्न पूछने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
छात्रों ने वीडियो बनाकर अपनी जिज्ञासा पीएम तक पहुंचाई
डॉ. रावत ने बताया कि पंजीकरण के अलावा राज्य के दूरस्थ क्षेत्र के कई छात्रों ने अपने वीडियो बनाकर अपनी जिज्ञासा को प्रधानमंत्री तक पहुंचाई है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक बालिका का रेंडम चयन परीक्षा पे चर्चा हेतु विकसित क्यूरेटेड गतिविधि के लिए हुआ है।