
agricultureBlog LiveFeatured
COVID-19: साढ़े चार साल का Tyson Bull नहीं होता तो बड़ी दिक्कत हो जाती
डेयरी फार्मिंग में Sexed Semen पर निर्भरता बढ़ गई है। Sexed Semen इसलिए भी, क्योंकि डेयरी फार्मर्स Male पशु नहीं चाहते। इसकी सबसे बड़ी वजह Male पशुओं का उपयोग नहीं होना है। वहीं, खेतीबाड़ी के लिए पशुओं की जगह मशीनों ने ली है। अधिकतर डेयरी फार्मर्स Sexed Semen से पशुओं का प्रजनन कराते हैं, जिसमें अधिकांश संभावना बछिया के जन्म की होती है।
पर, कोविड-19 संक्रमण के दौर में डेयरी फार्मर्स के लिए दिक्कतें खड़ी हो गईं, क्योंकि वो अपने पशुओं का कृत्रिम गर्भाधान (Artificial Insemination) नहीं करा पा रहे थे।
- Video- बातें स्वरोजगार की: मुर्गी पालन में कमाल कर दिया बीटेक पास उत्तराखंड के इस युवा ने
- गायों को बचाने के लिए पुष्पा नेगी से कुछ सीखिए
उत्तराखंड के देहरादून जिला के नकरौंदा स्थित जीरो प्वाइंट पर लगभग 20 वर्ष से डेयरी फार्मिंग ( Dairy Farming) से जुड़े शरद शर्मा (Sharad Sharma) बताते हैं कि उस दौर में डेयरी की ब्रीडिंग पॉलिसी (breeding Policy) भी प्रभावित होने लगी। पर हमारे पास Jersey Breed का साढ़े चार साल का Tyson Bull है, जिसने उस दौर में डेयरी फार्मिंग को बड़ा योगदान दिया।
वो बताते हैं, इसने नेचुलर सर्विस प्रोवइडर का काम किया। यदि उनके पास बुल नहीं होता तो डेयरी प्रभावित हो जाती।
उन्होंने बताया, Jersey Breed के Tyson Bull को Conventional semen से तैयार किया गया है। इसका डेयरी में बहुत बड़ा योगदान रहा है। इससे 60-65 के आसपास पशुओं का गर्भाधान हुआ। वहीं आधे से ज्यादा बछिया ने जन्म लिया। उस समय तो बस यही चाहते थे कि किसी तरह पशुओं का गर्भाधान हो जाए।
- हितेश नेगी से मुलाकातः डेयरी फार्मिंग का मतलब दूध ही नहीं है, यहां बहुत सारे लाभकारी उत्पाद हैं
- बातें स्वरोजगार कींः बाड़ाकोटी जी से जानिए, गायों को पालने का सही तरीका
ब्लड लाइन (Blood line) प्रभावित नहीं हो, इसलिए इसको (Tyson) किसी अन्य डेयरी में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। क्योंकि यहां अधिकतर बछियों ने इसके सीमेन से जन्म लिया है। इसलिए उनका इससे Insemination नहीं कराएंगे। बताते हैं, Tyson Bull मित्रतापूर्ण व्यवहार करता है। बिल्कुल भी आक्रामक नहीं है। यह सब ब्रीड का कमाल होता है।