
agricultureBlog LiveFeaturedUttarakhand
Uttarakhand: जैविक को भी सामान्य उपज के रेट पर बेचने को मजबूर किसान
राजेश पांडेय। न्यूज लाइव ब्लॉग
झबरावाला में किसान बलवीर सिंह जैविक अदरक उगा रहे हैं, उनके सामने बड़ा सवाल यह है कि वो अपनी उपज को लेकर कहां जाएं। उनके क्षेत्र में जैविक उपज (Organic production) को बेचने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इसलिए उनको उपज सामान्य की तरह ही बेचनी पड़ती है।
झबरावाला उत्तराखंड के देहरादून जिला स्थित डोईवाला ब्लाक का हिस्सा है। 54 वर्षीय बलवीर सिंह बताते हैं कि उन्होंने इसी साल फरवरी-मार्च में अदरक का, जो बीज बोया था, उसको जुलाई में निकाल लिया। बोए हुए बीज में अंकुर निकल जाते हैं, जिनसे नये पौधे बन जाते हैं। हमने सावधानी पूर्वक पुराना बीज निकाल लिया और बेच दिया। इसी खेत में अदरक के साथ अभी तक पांच फसलें ले चुके हैं। कुल मिलाकर अदरक लगाने में जो लागत लगी थी, वो हमें मिल गई। अब जो अदरक खेत में लगी है, वो हमारे लिए बोनस है।

बलवीर सिंह के अनुसार, वो आर्गेनिक खेती (Organic farming) करते हैं। खेतों में गोबर, वर्मी कम्पोस्ट (Vermi compost) और खुद का बनाया स्प्रे इस्तेमाल करते हैं, पर उनकी जैविक फसल के लिए बाजार नहीं है। देहरादून में हर रविवार हाट लगने की जानकारी है, पर हमें वहां स्टाल लगाने की जगह नहीं मिल पाएगी।
”संभावना है कि मेरे खेत में दस कुंतल अदरक हो जाएगी। स्थानीय स्तर पर जैविक उपज का कोई बाजार मेरी जानकारी में नहीं है। मैं इस थोड़ी सी फसल को लेकर दिल्ली नहीं जा सकता। इतना तो किराया लग जाएगा। यहां उपज को स्टोरेज करने की व्यवस्था नहीं है। इसलिए मुझे जैविक अदरक को सामान्य उपज की तरह की बेचना पड़ जाएगा।
-
उत्तराखंड में आय बढ़ाने के लिए एक ही खेत में गन्ना और आलू की खेती कर रहे किसान
-
गेहूं की फसल देरी से बो रहे हैं तो इन प्रजातियों से पा सकते हैं अच्छी पैदावार
सामान्य तौर पर लोगों को जैविक और सामान्य उपज में अंतर नहीं पता होता। जो लोग स्वास्थ्य की दृष्टि से जैविक उत्पाद इस्तेमाल करते हैं, उन तक कैसे पहुंच सकते हैं, मुझे नहीं पता, ” किसान बलवीर सिंह अपनी समस्या बताते हैं।
झबरावाला में ही रणजोध सिंह के पास लगभग चार बीघा के तीन खेत हैं, जिनमें जैविक खेती करते हैं। उनका जैविक खेती में रजिस्ट्रेशन है। लगभग डेढ़ बीघा में उन्होंने गन्ने के साथ आलू लगाया है। मल्टी क्रापिंग के तहत गन्ने के साथ दो बार आलू लगा सकते हैं। या एक बार आलू या फिर प्याज, टमाटर, धनिया या कोई अन्य उपज ले सकते हैं।
वो बताते हैं, करीब डेढ़ माह में आलू की उपज मिल जाएगी। पैदावार अच्छी होने की संभावना है। यह जैविक उपज है, पर दिक्कत यह है कि इसको कहां बेचा जाए।
अभी बाजार में सामान्य आलू का रेट 25 रुपये प्रति किलो है। एक माह बाद किसान से यह मात्र पांच रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जाएगा। जबकि सामान्य की तुलना में जैविक खेती में श्रम एवं लागत ज्यादा लगती है और उत्पादन कम होता है। पर, हमें इसका रेट सामान्य वाला ही मिल पाता है।
हमारे सामने जैविक आलू को भी सामान्य के रेट पर बेचने की मजबूरी होती है। इसकी वजह यह है कि हम आलू की उपज को घर पर ज्यादा दिन नहीं रख सकते और यहां न तो जैविक उत्पाद का कोई मार्केट है और न ही कोई स्टोरेज।
हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि जैविक आलू (Organic potatoes) को कहां बेचें। मुझे तो आर्गेनिक खेती का शौक है, पर अन्य किसान कहां जाएंगे, जिनकी आजीविका पूरी तरह कृषि पर निर्भर (Livelihood depends entirely on agriculture) है, रणजोध सिंह सवाल उठाते हैं।
किसान बताते हैं, यहां जैविक खेतों की कोई मानिटरिंग (monitoring of organic farms) नहीं होती है और न ही उपज को बाजार (Market of organic produce) दिलाने की कोई व्यवस्था है। किसी फसल में कोई रोग लग जाए तो कौन सी जैविक दवा इस्तेमाल करें, कोई बताने वाला नहीं है।

”हमारे पास पशुधन है, इसलिए गोबर गैस प्लांट ( Gobar gas plant) है। प्लांट से निकलने वाला गोबर सीधा वर्मी कम्पोस्ट पिट (Vermi compost pit) में जाता है। केचुएं गोबर को डिकम्पोज करके वर्मी कम्पोस्ट बनाते हैं। इसको खेतों में इस्तेमाल करते हैं। क्यारियों में सब्जियां भी उगा रहे हैं, जिनमें लहसुन, मूली, धनिया, मैथी, बैंगन, फलियां, सेम की फलियां उगाई हैं।
उनकी क्यारी में चार माह पहले लगाई सेम की एक बेल काफी दूरी तक फैल गई है और फलियों से लदी है। यह पूरी तरह आर्गेनिक है, पर इसकी पत्तियों में कीट लग गया है। इसमें रसायन का छिड़काव नहीं कर सकते। अब क्या करें, हमें जैविक उपाय की जानकारी नहीं है,” रणजोध सिंह सवाल करते हैं।
कास्तकार बलवीर सिंह का कहना है, जैविक बीज कहां से मिलेगा, यह तक जानकारी किसानों को नहीं मिलती। इन हालात में यह कहना कि जैविक खेती से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, समझ से परे है।
किसान बलवीर सिंह का कहना है, शहरों में जैविक उत्पादों का बाजार है, पर हम ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं, हमें बाजार से कौन जोड़ेगा। हमें तो जैविक खेती में घाटा (Loss in organic farming) हो रहा है।
शहर की गंदगी ढो रही नदी है सिंचाई का साधन
रणजोध सिंह कहते हैं, झबरावाला सहित कई गांवों की खेती सुसवा नदी पर निर्भर है, पर सुसवा में देहरादून शहर का कचरा, सीवर बहता है। क्लेमनटाउन से एक स्रोत से आने वाली सुसवा नदी का पानी पहले कभी बहुत साफ रहता था। पर उसमें देहरादून की बिंदाल और रिस्पना नदियां मिल रही हैं, जिनमें पूरे शहर की गंदगी बहती है। इस पूरे इलाके में कभी बासमती की खुश्बू रहती थी, अब खेती करना मुश्किल हो गया। सबसे प्रदूषित नदी से हमारे खेतों में सिंचाई होती है। ऐसे में फसल आर्गेनिक नहीं रहेगी और उसमें कीड़ा लगने की आशंका है।
-
बातें स्वरोजगार कींः बाड़ाकोटी जी से जानिए, गायों को पालने का सही तरीका
-
हितेश नेगी से मुलाकातः डेयरी फार्मिंग का मतलब दूध ही नहीं है, यहां बहुत सारे लाभकारी उत्पाद हैं
वो बताते हैं, जैविक खेती के लिए हमने ट्यूबवैल की व्यवस्था की है। यहां पानी भी बहुत गहराई पर है। हाल ही में भाई के साथ मिलकर एक और ट्यूबवैल लगाया है, पर उसमें कनेक्शन लेने के लिए दो महीने से बिजली विभाग के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। वैसे तो किसानों को ट्यूबवैल पर बिजली बिल में सब्सिडी की व्यवस्था है, पर कनेक्शन के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है।
तमाम दिक्कतों के बाद,खेती को आर्गेनिक कैसे करें। जबकि खेती को आर्गेनिक करके हमें दवाइयों की जरूरत नहीं होगी। हमारे बुजुर्ग दवाइयां नहीं खाते थे। बड़े फार्मों के गेहूं का टेस्ट करा लीजिए। बाजार में बिक रहीं सब्जियों को जांच लीजिए। इन पर रसायनों के स्प्रे की पुष्टि हो जाएगी।
बताते हैं, मक्की को बचाने के लिए तीन स्प्रे किए, लेकिन सूंड़ी फिर भी मक्की में चली गई। कहीं कोई निगरानी नहीं हो रही है। अधिकारियों को किसानों के बीच फील्ड में होना चाहिए। किसानों को अच्छी खेती के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए, उनको किसी भी समस्या का समाधान बताना चाहिए। एक या दो बीघा वाला किसान अकेला कुछ नहीं कर सकता। सरकार को उसकी मदद के लिए धरातल पर आकर काम कराने चाहिए।
बलवीर सिंह कहते हैं, छोटे किसान ट्यूबवैल कैसे लगाएं। पांच बीघा का कास्तकार ट्यूबवैल पर पांच लाख रुपये कैसे खर्च कर पाएगा।
महंगा बीज बेचकर गायब हुई कंपनी, दो रुपये किलो बताया हल्दी का दाम
रणजोध सिंह बताते हैं, करीब छह साल पहले एक कंपनी के लोग गांव में आए और 85 रुपये किलो के हिसाब से हल्दी का बीज दे गए। उन्होंने बताया कि इसकी उपज हम खरीदेंगे। कोई पौधा खराब होगा तो उसके भी पैसे देंगे। इसका बीमा करेंगे। मेरे खेत राजाजी राष्ट्रीय पार्क के किनारे हैं। जंगली जानवर खेती को नुकसान पहुंचाते हैं। इसलिए मैंने वहां लगभग आठ बीघा में हल्दी का बीज लगा दिया।
हल्दी जैसी होनी थी, वैसी तो नहीं हो पाई, पर हल्दी को खरीदने वाली कंपनी गायब हो गई। उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका। हल्दी बेचने के लिए बाजार गया तो दो रुपये किलो रेट बताया गया।
-
पॉली हाउस में सब्जियों का उत्पादन ऐसे किया जाए
-
किसान की कहानीः खेती में लागत का हिसाब लगाया तो बैल बेचने पड़ जाएंगे !