देखें- स्नातक स्तरीय पदों के अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन को लेकर नया अपडेट
देहरादून। न्यूज लाइव ब्यूरो
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सहायक समाज कल्याण अधिकारी, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुन्सरिम, रीडर, कार्यालय सहायक-तृतीय, सहायक समीक्षा अधिकारी, फोरमैन परिसम्पति, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी पदों की लिखित परीक्षा 31-12-2023 को आयोजित की थी।
अधिक जानकारी के लिए देखें- पदनाम-स्नातक स्तरीय(Exam Date-31-Dec 23 )के अभिलेख सत्यापन की औपबंधिक श्रेष्ठता सूची हेतु क्लिक करें
स्नातक स्तरीय विज्ञापित पदों के लिए पूर्व में दो चरणों में अभिलेख सत्यापन के लिए बुलाए गए अभ्यर्थियों के अनुपस्थित होने एवं अभ्यर्थन निरस्त होने के कारण इनके स्थान पर श्रेष्ठताक्रम में अभिलेख सत्यापन हेतु तृतीय औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जा रही है। सत्यापन के लिए 18 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गई है।
पदनाम-स्नातक स्तरीय(Exam Date-31-Dec 23 )के विभागों की वरीयता हेतु क्लिक करें
आयोग के अनुसार, औपबन्धिक श्रेष्ठता सूची के क्र० सं० 19 से 22 तक ई०डब्ल्यू०एस० श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के उपरान्त टंकण परीक्षा भी दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 को ही अपराह्न संचालित की जाएगी।