FeaturedNationalNews

Uttarkashi Tunnel Collapse : एनएचएआई का फैसला, सभी निर्माणाधीन 29 सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट होगा

एनएचएआई ने कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

नई दिल्ली। Uttarkashi Tunnel Collapse की घटना के बाद, एनएचएआई ने देशभर में सभी निर्माणाधीन 29 सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट कराने का निर्णय लिया है। एनएचएआई के अधिकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के विशेषज्ञों की एक टीम के साथ-साथ अन्य सुरंग विशेषज्ञों के साथ वर्तमान में जारी सुरंग परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे और सात दिनों के भीतर एक रिपोर्ट सौंपेंगे।

लगभग 79 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली 29 निर्माणाधीन सुरंगें देश भर के विभिन्न स्थानों पर स्थित हैं। इनमें से 12 सुरंगें हिमाचल प्रदेश में, 6 जम्मू एवं कश्मीर में, दो-दो महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान में और एक-एक क्रमशः मध्य प्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और दिल्ली राज्य में हैं।

एनएचएआई ने कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (केआरसीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत, केआरसीएल एनएचएआई की परियोजनाओं के लिए सुरंग निर्माण व ढलान स्थिरीकरण से संबंधित डिजाइन, ड्राइंग और सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा के लिए सेवाएं प्रदान करेगा।

केआरसीएल सुरंगों का सुरक्षा ऑडिट भी करेगा और जरूरत पड़ने उपचारात्मक उपाय सुझाएगा। इसके अलावा, केआरसीएल एनएचएआई के अधिकारियों के क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। यह समझौता दो वर्ष की अवधि तक प्रभावी रहेगा।

इससे पहले सितंबर 2023 में, एनएचएआई ने डीएमआरसी के साथ एक ऐसे ही समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, जो देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर सुरंगों, पुलों तथा अन्य संरचनाओं की योजना, डिजाइन, निर्माण और रखरखाव की समीक्षा के लिए सेवाएं प्रदान करेगा।

NHAI to Undertake Safety Audit of All Under Construction Tunnels

To ensure safety and adherence to the highest quality standards during construction, NHAI will undertake safety audit of all 29 under construction tunnels across the country. NHAI officials along with a team of experts from Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) as well as other tunnel experts will inspect the ongoing tunnel projects and will submit a report within seven days. With a total length of around 79 km, the 29 under-construction tunnels are spread over different locations across the country with 12 tunnels in Himachal Pradesh, 06 in Jammu and Kashmir, 02 each in Maharashtra, Odisha, Rajasthan and one each in the states of Madhya Pradesh, Karnataka, Chhattisgarh, Uttarakhand and Delhi respectively.

NHAI also signed a Memorandum of Understanding with Konkan Railway Corporation Limited (KRCL). Under this agreement, KRCL will provide services for NHAI projects to review design, drawing and safety aspects related to tunnel construction and slope stabilization. KRCL will also conduct safety audits of tunnels and if required, suggest remedial measures. In addition to this, KRCL will organize training programs for capacity building of NHAI officials. This agreement will remain in effect for a period of two years.

Earlier in September 2023, NHAI signed a similar agreement with DMRC, who will provide services for reviewing planning, designing, construction and maintenance of tunnels, bridges and other structures on National Highways across the country.

The initiatives highlight NHAI’s resolve to create a safe & seamless National Highway network and collaborate with Government Organizations to share best practices for the enhancement of transport infrastructure, contributing towards the goal of Nation Building.- PIB

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button