क्या दूधली घाटी में प्रदूषित सुसवा नदी बन रही कैंसर की वजह?
क्षेत्र के लोगों ने डोईवाला की उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर सुसवा के पानी की जांच की मांग की
Is the polluted Suswa river in Dudhli valley becoming the cause of cancer?
डोईवाला। न्यूज लाइव
बासमती की खेती के लिए प्रसिद्ध दूधली घाटी के गांवों की खेती को प्रदूषित सुसवा नदी की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र के निवासियों ने खेती ही नहीं बल्कि क्षेत्र में सुसवा के दूषित पानी की वजह से क्षेत्र में कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ने की बात कही है। उनका कहना है कि सुसवा नदी के पानी की जांच तथा क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा के उपाय कराए जाएं। इस संबंध में उन्होंने डोईवाला के उपजिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया है।
दूधली से सुगंध वाली बासमती को क्या सुसवा ने गायब कर दिया
सिमलास ग्रांट के पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने बताया कि एसडीएम कार्यालय को दिए ज्ञापन में कहा गया है, दूधली न्याय पंचायत मारखम ग्रान्ट क्षेत्र में कैंसर रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लोगों को आशंका है कि सुसवा नदी का दूषित पानी, जो कि जहर के समान है, की वजह से कैंसर रोग हो रहा है।
ज्ञापन में एसडीएम से सुसवा नदी के दूषित पानी की जाँच कराने तथा प्रभावित गांवों में रोगियों की संख्या बढ़ने के कारणों की जांच कराने तथा स्वास्थ्य सुरक्षा के उपाय कराने की मांग की गई।
ज्ञापन देने वालों में क्षेत्रवासी कांग्रेस परवादून जिला अनुसूचित विभाग के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता सुदेश सहगल, प्रेम सिंह पांचाल, जितेंद्र वर्त्वाल, सुरेंद्र रावत, राम सिंह महर, अशोक पाल आदि शामिल थे।