CreativityUncategorized
तुम रावण हो
तुम रावण हो
तुम
तेजस्वी
तुम तपस्वी हो
ज्ञान की तुम प्रतिमूर्ति हो।
तुम शौर्यवान
तुम कीर्तिवान
तेजमय दिनकर समान।
तुम शस्त्र निपुण
शास्त्रों के ज्ञाता
दीन-दुखियों के तुम दाता।
तुम शूरवीर, तुम कर्मवीर हो
गिरवर समान तुम अटल धीर हो।
लेकिन –
जब तुमने सोचा, तुम राम से बढ़कर
तुम अहंकारी हो
तुम रावण हो…
तुम रावण हो।।
- धीरेंद्र रांगड़
Tags
RAM, RAVAN, ATAL, PROUDY, BRAVE, newslive24x7.com