
तकनीकी अधिकारी दीपक कौल आईसीएआर संयुक्त कर्मचारी परिषद (कर्मचारी पक्ष) के सचिव निर्वाचित
देहरादून। 7 जनवरी, 2025
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), नई दिल्ली के देश में स्थित 108 संस्थानों के संयुक्त कर्मचारी परिषद (कर्मचारी पक्ष) के सचिव पद के लिए नई दिल्ली में हुए चुनाव में दीपक कौल निर्वाचित हुए। दीपक कौल देहरादून स्थित भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून (ICAR-IISWC) में तकनीकी अधिकारी तैनात हैं। उन्होंने इस चुनाव में लगातार तीसरी बार विजय हासिल की है।
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), नई दिल्ली में संयुक्त कर्मचारी परिषद (कर्मचारी पक्ष) के सचिव पद के लिए विभिन्न संस्थानों से दो प्रतिभागियों ने नामांकन किया था। छह जनवरी, 2025 को देर शाम घोषित हुए चुनाव परिणाम में दीपक कौल, तकनीकी अधिकारी, भाकृअनुप-भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान, देहरादून ने लगातार तीसरी बार विजय प्राप्त की।
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामचंद्र प्रधान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, उमियाम, मेघालय को एकतरफा चुनाव में हराया । दीपक कौल ने 95 वैध मतों में से 77 मत प्राप्त किए और देहरादून व उत्तराखंड का गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर कर्मचारी प्रतिनिधि मुकेश कुमार, विशाल कुमार आदि भी उपस्थित थे।