पत्रकार हेमू भट्ट का लिखा गीत ‘ऊँची ऊँची डांडयू माँ…’ पर वीडियो जारी
प्रसिद्ध गायिका मीना राणा ने गीत को स्वर दिया है, संगीत है संजय कुमोला का

वरिष्ठ पत्रकार, कवि, गीतकार एवं गायक हेमवती नंदन भट्ट हेमू का लिखा एक और गीत काफी पसंद किया जा रहा है। हाल ही में गढ़वाली गीतकार भट्ट के गीत ‘ऊँची ऊँची डांडयू माँ’ पर वीडियो जारी हुआ है।
इस गीत को स्वर दिया है प्रसिद्ध गायिका मीना राणा ने और जाने माने संगीतकार संजय कुमोला ने इसको मनमोहक धुनों से सजाया है।
इससे पहले भट्ट का लिखा एक गीत काफी चर्चा में रहा। इस गीत को उन्होंने 2002 में लिखा था, जो उत्तराखंड में बदलते परिदृश्य और राजनीतिक हालातों को बताता है। लगभग 19 साल बाद यह गीत काफी चर्चा में रहा था। नीलम कैसेट्स ने उत्तराखंड कु हाल शीर्षक वाले इस गीत को 2008 में हेमवती नंदन भट्ट की ही आवाज में रिकार्ड किया और आडियो-वीडियो में जारी किया था।
गढ़वाली व अंग्रेजी में लिखा गया गीत उत्तराखंड के वर्तमान हालातों को व्यंगात्मक शैली में बयां करता है। गीत के बोल हैं-
कोल्ड्रिंक बियरबार पाड़ डांडा वार पार, कच्ची न पक्क्यूं कि बार मैनिफैक्चरिंग बहार होली मेरा उत्तराखंड मा डेवलपमेंट 2020 मा।