FeaturedhealthUttarakhand

अल्मोड़ा मेडिकल कालेज और जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शुरू

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत बेस अस्पताल में 500×2 एलपीएम और अल्मोड़ा जिला अस्पताल में 216 एलपीएम के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में ये पहले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हैं।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि अल्मोड़ा में ऑक्सीजन प्लांट से अल्मोड़ा व आसपास के जनपदों को फायदा होगा। हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भी वर्कलोड कम होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों व जिला अस्पतालों के बाद सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है। कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत सभी तैयारियां पहले से ही पूर्ण कर ली जाएं।
उन्होंने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए बनाईं निगरानी समितियां व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएं। कोरोना टेस्टिंग और टीकाकरण के लिए लगातर जागरूक किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 45 वर्ष से अधिक के अधिकांश  लोगों का टीकाकरण हो चुका है। भारत सरकार से भी समय- समय पर वैक्सीन मिल रही है। 18 वर्ष से अधिक का टीकाकरण तेजी से हो, इसलिए अन्य देशों से भी वैक्सीन मंगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
राज्य सरकार राशनकार्ड धारकों को अतिरिक्त खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है। जल्द ही अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। सांसद अजय टम्टा ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए मुख्यमंत्री रावत का आभार व्यक्त किया।

Keywords:- Chief Minister of Uttarakhand, Tirath Singh Rawat, COVID-19, Corona testing, Corona vaccination, Oxygen Generation Plants in Uttarakhand, Corona in rural area of Uttarakhand, Public awareness campaigns, Preparations for the third wave of covid-19, कोरोना से बचने के उपाय, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, तीरथ सिंह रावत, कोरोना टेस्टिंग, कोरोना वैक्सीन कब लगेगी, कोरोना वैक्सीन कैसे लगेगी, कोरोना संक्रमण के समय कालाबाजारी, आक्सीजन की मांग, अस्पतालों में बेड की स्थिति, गांवों में कोरोना की स्थिति, डेंगू से बचाव कैसे करें, कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय

Rajesh Pandey

मैं राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून का निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना मेरा जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button