newslive24x7 Desk
EDOSS Publishing की नई किताब “जंगल में इमरजेंसी” नाम सुनकर कुछ अजीब सा लगता है। यह भी कहा जा सकता है कि “इमरजेंसी शब्द का जंगल की जिंदगी में कोई मतलब नहीं है। वहां तो स्वछंद जीव रहते हैं, जो जहां चाहें, वहां घूमते हैं, अपने तरीके से जिंदगी जीते हैं। उनका जीने का अंदाज हम इंसानों से बहुत अलग है।”
क्या कभी हमने यह कल्पना की है कि “बढ़ते दखल की वजह से वनों के रक्षक, ये जीव हम इंसानों से बेहद खफा हैं।”
“वो हमारे बारे में क्या सोचते हैं? उनकी और हमारी जिंदगी में समान क्या है? क्या उनकी समस्याएं, हमारी समस्याओं की तरह ही मेल खाती हैं? क्या उनमें भी वही द्वंद्व चलता है, जो हमारी दिनचर्या में आम है?” आपको, हम सभी को ये सवाल कुछ अजीब से लग सकते हैं। हम कह सकते हैं कि “हमारे जीने के तरीके से उनका क्या वास्ता?”
पर, इन बातों और सवालों को समझने की कोशिश करते करते हमने कुछ कहानियां बुन लीं। और, इन छोटी छोटी कहानियों के संकलन (Short Stories Compilation ) का नाम “जंगल में इमरजेंसी” रखा है। बच्चों के लिए कहानियों (Children’s Stories )काफी शिक्षाप्रद एवं रूचिपूर्ण होंगी। “जंगल में इमरजेंसी” का ई बुक संस्करण (E book Edition) www.amazon.in पर उपलब्ध है। आप पुस्तक पढ़ने और बच्चों को पढ़ाने के लिए इच्छुक हैं तो आपकी सुविधा के लिए सीधे ई बुक का लिंक इस प्रकार है- https://amzn.in/d/6w8G9Ru है। कृपया अपनी टिप्पणी करना न भूलें।
इस संकलन में “जंगल में इमरजेंसी” शीर्षक से भी एक कहानी है, जिसमें इंसानों की टोली अपनी मौज मस्ती के लिए जंगली जीवों के सोने और जागने के समय को बदलने की कोशिश करती है। जंगल उस आपदा से त्रस्त हो जाता है, जिसको इंसानों ने पैदा किया है। जंगल के जीव इंसानों पर हमले की योजना बनाते हैं, पर फिर अपने इसी निर्णय में क्या बड़ा बदलाव लाते हैं, जानने के लिए इस कहानी को पढ़ा जा सकता है। यह कहानी चुनौतियों से निपटने के लिए निर्णय लेने की शक्ति का संदेश देती है।
“बादलों से दोस्ती” कहानी कटते जंगल और पानी के संकट से जूझ रहे जीवों की बेहद मार्मिक और सूझबूझ भरे फैसलों को बताती है। पेड़ों, हवा और बादलों के बीच समन्वय को बताने की पहल है यह कहानी।
इनके साथ ही, मजेदार अंदाज वाला बिल्ला, शुरुआती दो कहानियों- “इंग्लिश की जंगल जर्नी” और “जंगल मांगे अपना हक” का नायक है, जो शहर में इंग्लिश सीखकर जंगल को शहर जैसा सुख देने की कोशिश में सबकुछ गड़बड़ कर देता है। दूसरी कहानी में बिल्ला शहर में इंग्लिश की धूम मचाता है।
इंसानों का एजुकेशन सिस्टम जानने के लिए जंगल का राजा शेर अपनी जिंदगी को जोखिम में डालकर शहर घूमने आ जाता है। शहर की चमक धमक को बहुत नजदीक से देखता है और फिर एक खास निर्णय पर पहुंचता है, जानने के लिए पढ़ें- “शेर चला शहर”।
इसी तरह “जंगल में सरकार”, कहानी इस सवाल का जवाब जानने की कोशिश करती है कि , यदि जंगल में राजनीति होती तो उसका स्वरूप क्या होता। क्या राजनीति का तरीका हर जगह एक जैसा ही होगा। मजेदार कहानी है, जिसमें अवैध रूप से बनी पक्षियों की सरकार के कारनामों से जीवों की जिंदगी पर पड़े असर को बताया गया है।
कहानी “घोंसले की तलाश” रोजी रोटी और आवास के संकट से जूझ रहे कौए की व्यथा को प्रस्तुत किया गया है, जो मेंढकों के शोर से परेशान है। उसके साथ होने वाली घटनाएं पर्यावरण परिवेश में हो रहे नकारात्मक बदलावों की ओर इशारा करती हैं।
“जंगल में इमरजेंसी” की ग्यारह कहानियों में साहसी नन्हा पौधा, पेड़ घूमने क्यों नहीं जाता, टर्रू की छलांग, संजीवनी वाला भालू आपको प्रभावित करेंगी। ये कहानियां बच्चों को संदेश देंगी। साथ ही, उनको पर्यावरण के प्रति सार्थक योगदान देने के लिए सक्षम बनाएंगी, ऐसी उम्मीद की जा सकती है।
किताब के बारे में-
प्रकाशकः EDOSS Publishing
ई बुक संस्करण प्रथम (2024)
प्रकाशकः डॉ. हिमांशु शेखर
लेखकः राजेश पांडेय
पेज: 68, मूल्य 49 रुपये
पुस्तक पढ़ने के लिए लिंक- https://amzn.in/d/6w8G9Ru