
जैनरिक दवा की दुकान बताएगा जन औषधि सुगम एप
केंद्र सरकार ने नई दिल्ली में मोबाइल एप्लीकेशन ‘जन औषधि सुगम’ की शुरुआत कर दी है। साथ ही, घोषणा की गई कि अब जन औषधि सुविधा ऑक्सो-बायोडीग्रेडेबल सेनेटरी नैपकीन एक रुपये प्रति पैड की दर से उपलब्ध होंगे।
रसायन एवं उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि ‘जन औषधि सुगम’ से लोगों को जैविक दवाओं और जन औषधि दुकानों की तलाश करने में सुविधा होगी। इस सबंध में एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आश्वासन अब पूरा हो गया है।
भारत सरकार ने चार जून, 2018 को विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर ढाई रुपये प्रति पैड की दर से ‘जन औषधि सुविधा ऑक्सो-बायोडीग्रेडेबल सेनेटरी नैपकीन’ की शुरुआत की थी। विशेष बात यह है कि जब यह इस्तेमाल के बाद ऑक्सीजन के संपर्क में आता है तो बायोडिग्रेडेबल हो जाता है।
‘जन औषधि सुगम’ मोबाइल एप्लीकेशन में नजदीक के जन औषधि केन्द्रों, गूगल मैप के जरिए उन केन्द्रों तक पहुंचने का मार्ग, जन औषधि जैविक दवाओं का पता लगाने, दवाओं के मूल्य के आधार पर जैविक तथा ब्रांडेड दवाओं की तुलना, खर्च में होने वाली बचत की जानकारी मिलेगी। यह मोबाइल एप्लीकेशन एंड्राइड और आईओएस प्लेटफॉर्मों पर उपलब्ध है। इन्हें गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।