ElectionFeaturedPoliticsUttarakhand
हरीश रावत के ट्वीट पर कैप्टन अमरिंदर ने इस तरह दीं शुभकामनाएं…
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के ट्वीट से जहां पार्टी में अंतर्कलह सामने आ गई। वहीं इस पर पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, You reap what you sow! All the best for your future endeavours (if there are any) यानी जो बोओगे वही काटोगे! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं (यदि कोई हों)।
You reap what you sow! All the best for your future endeavours (if there are any) @harishrawatcmuk ji. https://t.co/6QfFkVt8ZO
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) December 22, 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के ट्वीट से पार्टी में अंतर्कलह सामने आ गई। सोशल मीडिया पर अंतर्कलह को साझा करने को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रेशर पॉलिटिक्स से जोड़कर देखा जा रहा है।
वहीं, हरीश रावत के ट्वीट से स्पष्ट हो रहा है कि उत्तराखंड कांग्रेस में सबकुछ उनके अनुसार नहीं चल रहा है।
- हरीश रावत के ट्वीट ने खोला कांग्रेस में अंतर्कलह, लोग बोले- दूसरी पार्टी बना लो या ज्वाइन कर लो
- पूर्व सीएम हरीश रावत के मन में ये दो सवाल क्यों उठ रहे हैं?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत सोशल मीडिया पर खूब संवाद करते हैं। इन दिनों वो अपने मन की बात को खुलकर साझा कर रहे हैं। उनका एक ट्वीट उत्तराखंड की सियासी खबरों में सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। मीडिया में उसको लेकर तमाम खबरें आईं। इस ट्वीट को हरीश रावत की बगावत और आलाकमान से नाराजगी के तौर पर देखा गया।
- Uttarakhand Election 2022: AAP को लेकर चिंता में क्यों हैं हरीश रावत
- Uttarakhand election 2022: क्या एक दूसरे को फॉलो कर रहे हैं हरीश रावत और केजरीवाल