healthNews

AIIMS Rishikesh में नई स्वास्थ्य सुविधाएं: पैक्स स्कैन, आयुष एकीकृत चिकित्सा और उन्नत बाल चिकित्सा केंद्र शुरू

AIIMS Rishikesh: PACS Scan, Integrated Medicine, Center for Advanced Pediatric

ऋषिकेश, 15 अप्रैल 2025ः केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में कई अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं  का उद्घाटन किया। इन सुविधाओं को गरीब और जरूरतमंद मरीजों के लिए वरदान बताते हुए उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएंगी। नई सुविधाओं में पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम (पैक्स) स्कैन, आयुष विभाग में एकीकृत चिकित्सा (इंटिग्रेटेड मेडिसिन), और 42 बेड वाला सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक शामिल हैं।

AIIMS Rishikesh Convocation 2025: 434 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं

पिक्चर आर्काइविंग एंड कम्युनिकेशन सिस्टम (पैक्स)

रेडियोलॉजी विभाग में शुरू की गई पैक्स तकनीक चिकित्सा छवियों (एक्स-रे, सीटी स्कैन, एमआरआई) को डिजिटल रूप से संग्रहित और प्रबंधित करने की अत्याधुनिक प्रणाली है। यह सुविधा ट्रॉमा सेंटर में स्थापित की गई है, जो चिकित्सा छवियों को सुरक्षित रूप से विभिन्न स्थानों पर डिजिटल रूप से उपलब्ध कराएगी। इससे निदान प्रक्रिया तेज और सटीक होगी, जिसका लाभ मरीजों को मिलेगा।

आयुष में एकीकृत चिकित्सा विभाग

आयुष विभाग में शुरू किया गया एकीकृत चिकित्सा विभाग पारंपरिक आयुष प्रणालियों को आधुनिक चिकित्सा के साथ जोड़कर समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करेगा। इसमें एकीकृत ओपीडी, टेली-आयुष सेवाएं, योगा हॉल, और आयुष पेशेवरों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। यह विभाग नैदानिक अभ्यास, शिक्षा, अनुसंधान, और सामुदायिक जागरूकता के माध्यम से एकीकृत स्वास्थ्य सेवाओं में राष्ट्रीय और वैश्विक नेतृत्व स्थापित करेगा।

सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से स्थापित 42 बेड वाला सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक (सीएपी) बच्चों के लिए विशेषीकृत चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगा। यह केंद्र 1 महीने से 14 वर्ष तक के गंभीर रूप से बीमार बच्चों के इलाज के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें पीडियाट्रिक आईसीयू, एचडीयू, और जनरल वार्ड की सुविधाएं उपलब्ध हैं। ट्रॉमा सेंटर के निकट स्थापित यह केंद्र बाल रोगियों को एक ही स्थान पर सभी जरूरी उपचार प्रदान करेगा।

अन्य सुविधाएं

केंद्रीय मंत्री श्री नड्डा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आयुष भवन में आयुष एकीकृत कल्याण पथ और योगा कक्ष का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री  डॉ. धन सिंह रावत, एम्स के अध्यक्ष प्रो. समीरन नंदी, कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. जया चतुर्वेदी, और चिकित्सा अधीक्षक प्रो. बी. सत्या श्री सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इन नई सुविधाओं से एम्स ऋषिकेश न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

Rajesh Pandey

मैं राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून का निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना मेरा जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button