Analysiscurrent AffairsenvironmentFeaturedweather
2021 से 2025 में कम से कम कोई एक वर्ष अब तक का सबसे गर्म साल होगा !
वर्ष 2021-2025 की अवधि में 90 फ़ीसदी सम्भावना है कि कम से कम कोई एक वर्ष अब तक का सबसे गर्म साल साबित होगा। ‘Global Annual to Decadal Climate Update’ नाम की रिपोर्ट दर्शाती है कि ऐसी स्थिति में, वर्ष 2016 पीछे रह जाएगा, जो कि अब तक सबसे गर्म साल रहा है।
इस रिपोर्ट को ब्रिटेन के मौसम विज्ञान कार्यालय ने तैयार किया है, जो कि ऐसे पूर्वानुमानों के लिये यूएन एजेंसी का अग्रणी केंद्र है।
यूएन समाचार में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वैश्विक औसत तापमान में वार्षिक बढ़ोतरी, पूर्व औद्योगिक काल में तापमान के स्तर से 1.5 डिग्री सेल्सियस से ज़्यादा होने की सम्भावना लगातार बढ़ रही है। संयुक्त राष्ट्र की मौसम विज्ञान एजेंसी (WMO) ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट के साथ चेतावनी भी जारी की है कि ऐसा अगले पाँच वर्षों के भीतर ही हो सकता है।
90% chance of at least 1 year between 2021-2025 being warmest on record and about 40% chance of annual average global temperature temporarily reaching 1.5°C above pre-industrial level in at least one of the next 5 years.
These are more than just statisticshttps://t.co/pl4ciBiGQZ pic.twitter.com/KW5nxMufYT— World Meteorological Organization (@WMO) May 27, 2021