नई दिल्ली
भारत ने 1962 और 2002 के बीच तंबाकू की खेती हर साल 1700 हेक्टयर वन गंवाया है। तंबाकू निषेध दिवस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ ने कहा कि इसका सेवन खत्म करने से देशों को बड़े पैमाने पर हो रहे पर्यावरण नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी। चीन, ब्राजील और भारत तंबाकू की खेती करने वाली सबसे बड़े देश हैं। चीन में 32 लाख टन तंबाकू पैदा होती है।
अपनी पहली रिपोर्ट तंबाकू और पर्यावरण पर उसका प्रभाव एक अवलोकन में डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 1970 के दशक से वनों पर तंबाकू की खेती का प्रभाव चिंता की बड़ी वजह है। उसने रिपोर्ट में लिखा है कि इस बात के सबूत हैं कि तंबाकू की खेती से पेड़ों एवं अन्य पादपीय प्रजातियों को भारी अपरिवर्तनीय क्षति हुई है और यह जैवविविधता के लिए एक खास खतरा है।