
Uncategorized
उत्तराखंड भू सम्पदा प्राधिकरण में अध्यक्ष और दो सदस्य पदों के लिए आवेदन मांगे
देहरादून। उत्तराखंड भू-सम्पदा नियामक प्राधिकरण में एक अध्यक्ष और दो सदस्यों के रिक्त पदों पर नियुक्तियों के लिए पूर्व में विज्ञप्ति जारी करने के बाद भी बहुत कम आवेदन मिले। उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर आवेदन मांगे हैं। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 12 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई है।
सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार, प्राधिकरण में एक अध्यक्ष व तीन सदस्यों के पद सृजित हैं। वर्तमान में अध्यक्ष व दो सदस्यों के सेवानिवृत्त हो जाने के कारण एक ही सदस्य कार्यरत हैं।
प्राधिकरण में एक अध्यक्ष एवं दो सदस्यों के रिक्त पदों को भरे जाने के लिए पूर्व में विज्ञप्ति प्रकाशित की गई थी, लेकिन उक्त अवधि में वैश्विक महामारी कोविड-19 के अत्यधिक प्रकोप के कारण बहुत कम आवेदन पत्र प्राप्त हुए।
इसलिए चयन समिति के निर्णयानुसार पुनः 23.07.2021 को विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है। आवेदन के लिए अंतिम तिथि 12.08.2021 निर्धारित की गई है। उक्त पदों के लिए आयु सीमा 65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
भूसम्पदा अधिनियम के अनुसार उक्त पदों के लिए ऐसे व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं, जो सुसंगत क्षेत्रों में तकनीकी विशेषज्ञों में से जिनके पास शहरी विकास, आवासन, भू-सम्पदा विकास, अवसंरचना, अर्थव्यवस्था, योजना, विधि, वाणिज्य, लेखा कर्म, उद्योग प्रबन्धन, समाज सेवा, लोक कार्यों एवं प्रशासन में अध्यक्ष पद के लिए कम से कम 20 वर्ष और सदस्यों के लिए कम से कम 15 वर्षों का ज्ञान और वृत्तिक अनुभव हो।
परन्तु ऐसे व्यक्ति / आवेदक जो राज्य सरकार की सेवा में हैं या रहे हैं अध्यक्ष पद के लिए उनके द्वारा केन्द्रीय सरकार में अपर सचिव का पद अथवा केन्द्रीय सरकार या राज्य सरकार में उसके समतुल्य कोई पद धारण किया जाना आवश्यक है।
सदस्य पद के लिए राज्य सरकार में सचिव का पद अथवा राज्य सरकार में या केन्द्रीय सरकार में उसके समतुल्य कोई पद धारण किया जाना आवश्यक है।
Key words:- Uttaraakhand bhoo-sampada niyaamak praadhikaran,Urban development, Real estate development, Industry management. Additional Secretary in the Central Government, Central Government