Blog LiveFeaturedfoodUttarakhandवीडियो न्यूज़

The office cafe: यहां समोसे का मतलब आलू नहीं…

20 साल से एक बार भी आलू का इस्तेमाल नहीं किया गया

राजेश पांडेय। न्यूज लाइव

1997 में रीलिज अक्षय कुमार की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी (Mr. & Mrs. Khiladi) का एक मशहूर गाना है, जब तक रहेगा समोसे में आलू…, से साफ जाहिर होता है कि आलू के बिना समोसा नहीं बनाया जा सकता, पर स्वर्गाश्रम में एक कैफे है- ‘द ऑफिस’ जहां समोसे तो खूब बनते हैं और खूब पसंद भी किए जाते हैं, पर इनमें 20 साल से एक बार भी आलू का इस्तेमाल नहीं किया गया।

अब आप पूछोगे, समोसे में आलू नहीं तो क्या डाला जाता है, तो इस सवाल का जवाब जानने के लिए हम आपको ले चलते हैं, द ऑफिस…, जहां हम श्रद्धा से मिलेंगे, जिनके पिता पूरण लाल ने 20 साल पहले इस कैफे में समोसे बनाना शुरू किया था।

यह भी पढ़ें- लक्ष्मणझूला में भीमल के रेशों से बदल रही जिंदगी

यह भी पढ़ें- एक किसान ने सुनाई, बुरी तरह झुलस गए आलू की कहानी

द ऑफिस कैफे में बनता है, मैंगो (Mango Samosa) , बनाना (Banana Samosa) और एप्पल (Apple Samosa) का समोसा। श्रद्धा हर आर्डर पर एकदम फ्रेश समोसा (fresh Samosa) बनाकर परोसती हैं। अगर आप एक समोसे की भी डिमांड करेंगे, तो उसी समय एक ही समोसा बनाया जाएगा। आप गरमागरम समोसा खाइए…, तारीफ तो आप खुद करेंगे।

हमने उनको एक बनाना और एक एप्पल समोसा का आर्डर दिया। 10 मिनट भी नहीं लगे, दो समोसे हाजिर, वो भी गरमागरम और अलग-अलग फ्लेवर में। समोसा धीमी आंच पर देर तक पकाया जाता है, जिससे उसके भीतर मौजूद फ्रूट का टेस्ट (Taste of fruits) बना रहे और मैदे की परत भी अच्छी तरह से तल कर पक जाए। बनाना समोसा (Banana Samosa) में बनाना के साथ चॉकलेट  (Chocolate) मिलाते हैं, जो पहले से तैयार रखते हैं।

यह भी पढ़ें- मिसालः बेटी के आग्रह पर पिता बने पैड मैन, बनाते और बेचने जाते हैं सैनिटरी नैपकीन

यह भी पढ़ें- सूर्याधार गांवः पानी नहीं मिलने से सैकड़ों बीघा खेत बंजर, किसान बेरोजगार

फ्रूट फिलिंग वाले समोसे (Fruit Samosa) का स्वाद जानदार है और शानदार भी। वैसे भी, फ्रूट सेहत के लिए अच्छे होते हैं। हमने श्रद्धा से कहा, बनाना समोसा (Banana Samosa) ठीक होली (Holi) की गुजिया वाले स्वाद में है। होली में बनाना समोसा (Banana Samosa) बनाया जाना चाहिए, इसकी डिमांड बढ़ेगी। हमारी बात से सहमत होते हुए श्रद्धा कहती हैं, आपने ठीक कहा। यह बहुत स्वादिष्ट है।

रामझूला के पास स्वर्गाश्रम में द ऑफिस कैफे में बनाना चॉकलेट समोसा बनाया जा रहा। फोटो- सक्षम पांडेय

श्रद्धा बताती हैं, इन दिनों ऑफ सीजन है, यानी यहां पर्यटकों की चहलकदमी कम है, इसलिए लगभग 50 समोसे रोज बनते हैं, पर सीजन में इनकी संख्या सौ से ज्यादा हो जाती है। फ्रूट फिलिंग वाले समोसे विदेशियों को खूब पसंद हैं।

यह भी पढ़ें- यमकेश्वर के इस गांव में कुछ दिन रुके थे भगवान श्रीराम

यह भी पढ़ें- किमसार का गेंदी खेलः जब तक गोल नहीं होता खेल चलता रहता है, चाहे रात हो जाए

फ्रूट समोसे का दाम भी बहुत ज्यादा नहीं है। एप्पल और मैंगो समोसा 30 रुपये और बनाना चॉकलेट समोसा 40 रुपये का है।

रामझूला के पास स्वर्गाश्रम में द ऑफिस कैफे की संचालिका श्रद्धा। फोटो- सक्षम पांडेय

फरवरी आम का सीजन (Mango season) नहीं है, पर ‘द आफिस कैफे’ में आम उपलब्ध हैं, क्योंकि उनको बारह महीने अपने ग्राहकों को उनकी डिमांड पर मैंगो समोसा परोसना है। श्रद्धा बताती हैं, वो मैंगो स्पेशल ऑर्डर पर मंगाते हैं।

पुर्तगाल के लुईस , सांद्रा औऱ फिलीपींस की मैई ने बनाना समोसा का आर्डर दिया। लुईस बताते हैं, यह बहुत स्वादिष्ट (delicious) है। इसी तरह की प्रतिक्रिया सांद्रा और मैई की भी है।

यह भी पढ़ें-  दो हजार ई रिक्शा चालकों में अकेली महिला, वो भी दो विषयों में पोस्ट ग्रेजुएट

अगर आप ऋषिकेश के बाद रामझूला आ रहे हैं, स्वर्गाश्रम बाजार में द ऑफिस कैफे में फ्रूट समोसा का स्वाद लेना न भूलिएगा।

Key words:- Dry Fruit Samosa, Samosa Recipe, Punjabi Aloo Samosa Recipe, Fruit Samosa Recipe – Awesome Cuisine, Recipe Video, Make Sweet Samosa With Healthy Fruits, Dry Fruit Stuffed Samosa Recipe, Holi sweets recipe, What are the ingredients for samosa?, Dry Fruit Stuffed Samosa Recipe, शाही समोसा, Rishikesh Restaurant, Ramjhula Restaurant, The office story, food planate, The Office Cafe

हम यहां रहते हैं-

ई बुक के लिए इस विज्ञापन पर क्लिक करें

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker