agricultureFeaturedNews

खेतों की मेढ़ों पर हाथी घास लगाई है तो चारे का संकट नहीं झेलना पड़ेगा

भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान ने बाजरा और जंगली सरू से तैयार किया हाइब्रिड नैपियर

देहरादून। न्यूज लाइव

नैपियर (Napier Grass), जिसे सामान्य बोलचाल में हाथी घास (Elephant Grass) भी कहते हैं, पशुओं के चारे की कमी को पूरा करने के साथ आसपास के जंगलों को होने वाले नुकसान को भी काफी हद तक कम कर रही है। विकासनगर के लांघा गांव में इसका प्रयोग हुआ, जिसके सुखद परिणाम सामने आए।

वरिष्ठ पत्रकार गौरव मिश्रा के साथ एक साक्षात्कार में, भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान ( Indian Institute of Soil and Water Conservation) के मानव संसाधन विकास विभाग एवं पौध विज्ञान विभागाध्यक्ष  प्रधान वैज्ञानिक (वानिकी) डॉ. चरण सिंह बताते हैं, संस्थान ने हाईब्रीड नैपियर, जो बाजरा और जंगली सरू का क्रासब्रीड तैयार किया है। यह कम उपजाऊ मिट्टी में भी पैदा हो जाता है। पशु इसको बड़े चाव से खाते हैं, इसे खेतों की मेढ़ पर लगाकर चारे की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। इसको पानी की भी अधिक आवश्यकता नहीं है। ये मिट्टी के कटाव को रोकते हैं। इसको खेत की मेढ़ पर लगा दिया तो पशुओं के चारे के लिए जंगल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के मानव संसाधन विकास विभाग एवं पौध विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रधान वैज्ञानिक (वानिकी) डॉ. चरण सिंह। फोटो साभारः iiswc

बताते हैं,  चारा पत्ती की निर्भरता की वजह से वनों में पेड़ पौधों का अवैज्ञानिक तरीके से दोहन होता है। एक स्टडी में पाया गया कि घरों के पास, खेतों में सालभर उत्पादित होने वाली हाथी घास लगाने से आसपास के वन क्षेत्रों पर लगभग 31 फीसदी दबाव कम हो जाता है।

Also Read: खेतीबाड़ी में पिछड़ गया देहरादून के पास का यह गांव

Also Read: यूएस छोड़कर लौटे इंजीनियर ने गोवंश बचाने के लिए गांवों को रोजगार से जोड़ दिया

डॉ. सिंह के अनुसार, शुरुआत में जब संस्थान ने किसानों को नैपियर घास लगाने के लिए प्रेरित किया तो बहुत अच्छे परिणाम नहीं आए। किसानों का मानना था कि नैपियर लगाने से उनके खेतों की उर्वरक क्षमता कम हो जाएगी। हमारे लगाए गए पौधों को किसान ने उखाड़कर जंगल में फेंक दिया था। हमने कुछ पौधे गोबर के ढेर के पास भी लगाए थे। किसान ही बताते हैं, उनके पशु इन पौधों की तरफ आकर्षित हुए और इसको चाव से खाने लगे। तब उनको महसूस हुआ कि जिन पौधों को उन्होंने जंगल में फेंक दिया था, उनके बड़े काम के हैं।

हालांकि अभी तक देहरादून समेत आसपास के जिलों में सहारनपुर और हरियाणा से आने वाली बरसीम, बाजरा और चरी दुधारू पशुओं के लिए उपयोग में आती रही है। स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाली कई प्रजातियों की घास को ये पशु (गाय, बैल, भैंस, बकरी, भेड़) खाते रहे हैं। पर, हाइब्रिड नैपियर पशुपालन के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम है।

भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान का हाइब्रीड नैपियर का प्रयोग पर्वतीय इलाकों में वनों पर निर्भरता को कम कर सकता है, वहीं चारा पत्ती के लिए किए जाने वाले श्रम का बोझ भी कम हो सकेगा। पर्वतीय इलाकों में पशुपालन और कृषि गतिविधियां महिलाओं के ही जिम्मे है। वहीं, सीढ़ीदार खेतों की मेढ़ों पर हाइब्रीड नैपियर लगाने से पानी से मिट्टी का कटाव नहीं होगा और घर के पास चारा मिलने से महिलाओं का समय भी बचेगा।

Contact Us:

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। 2016 में हिन्दुस्तान से मुख्य उप संपादक के पद से त्यागपत्र देकर मानव भारती संस्था में सेवाएं शुरू कीं, जहां बच्चों के बीच काम करने का अवसर मिला। संस्था के सचिव डॉ. हिमांशु शेखर जी ने पर्यावरण तथा अपने आसपास होने वाली घटनाओं को सरल भाषा में कहानियों के माध्यम से प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए 60 से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। जब भी समय मिलता है, अपने मित्र मोहित उनियाल व गजेंद्र रमोला के साथ पहाड़ के गांवों की यात्राएं करता हूं। ‘डुगडुगी’ नाम से एक पहल के जरिये, हम पहाड़ के विपरीत परिस्थितियों वाले गांवों की, खासकर महिलाओं के अथक परिश्रम की कहानियां सुनाना चाहते हैं। वर्तमान में, गांवों की आर्थिकी में खेतीबाड़ी और पशुपालन के योगदान को समझना चाहते हैं। बदलते मौसम और जंगली जीवों के हमलों से सूनी पड़ी खेती, संसाधनों के अभाव में खाली होते गांवों की पीड़ा को सामने लाने चाहते हैं। मित्र मोहित उनियाल के साथ, बच्चों के लिए ‘डुगडुगी’ नाम से प्रतिदिन डेढ़ घंटे के निशुल्क स्कूल का संचालन किया। इसमें स्कूल जाने और नहीं जाने वाले बच्चे पढ़ते थे। यह स्कूल फिलहाल संचालित नहीं हो रहा है। इसे फिर से शुरू करेंगे, ऐसी उम्मीद है। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी वर्तमान में मानव भारती संस्था, देहरादून में सेवारत संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker