FeaturedUttarakhand

पूर्णागिरी धाम में जियो की 4जी सेवाएं शुरू

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्णागिरी धाम में जियो की 4जी सेवाओं की वर्चुअल शुरुआत की। उन्होंने पूर्णागिरी धाम में 4जी सेवाओं के लिए मुकेश भाई अम्बानी और जियो परिवार का धन्यवाद किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कोरोना महामारी के वक्त मोबाइल और डेटा कनेक्टिविटी अति महत्वपूर्ण है। छात्रों की पढ़ाई, मध्यम व लघु उद्योगों, उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों के लिए डेटा कनेक्टिविटी बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया की परिकल्पना साकार हो रही है। पंचायतों को ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से नेटवर्किंग से जोड़ा गया है। उत्तराखंड सरकार भी भारत सरकार के साथ डिजिटल क्रांति के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।
हमारी सरकार और जियो कम्पनी ने मिलकर उत्तराखंड के दूरस्थ क्षेत्रों तक 4जी मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंचाने का कार्य किया है।

मुख्यमंत्री तीरथ ने कहा कि जियो अधिकतर स्थानों में 4जी सेवाएं दे रहा है। महत्वपूर्ण मंदिरों और तीर्थक्षेत्रों को अपने 4जी नेटवर्क से जोड़ चुका है।
जियो ने उत्तराखंड बॉर्डर एरिया में भी 14 साइट्स शुरू कर दी हैं, जिससे राज्य के बार्डर एरिया में रहने वाले लोग भी अब 4जी डिजिटल कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैं।
इसी कड़ी में अब जियो, मां पूर्णागिरी धाम को भी 4जी नेटवर्क से जोड़ने जा रहा है। माँ पूर्णागिरी धाम 108 सिद्धपीठों में से एक है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ हर वर्ष दर्शनार्थ आते है।
इस अवसर पर वर्चुअल माध्यम से जियो के उत्तराखंड स्टेट हेड विशाल अग्रवाल, पूर्णागिरी मंदिर के चेयरमैन भुवन चन्द्र पांडे, गिरीश चन्द्र पांडे आदि उपस्थित थे।

 

Key words:- Digital India, Mata Purna Giri Temple, 4G Network, Jio Network, 4G Mobile Connectivity, Chief Minister of Uttarakhand, Tirath Singh Rawat, Trivendra Singh Rawat, Digital Revolution in Uttarakhand, Uttarakhand Election 2022, मां पूर्णागिरी मंदिर, 4जी नेटवर्क, जियो मोबाइल नेटवर्क, तीरथ सिंह रावत, त्रिवेंद्र सिंह रावत

Rajesh Pandey

मैं राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून का निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना मेरा जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button