health

एम्स की इस ओपीडी और क्लीनिक्स में महिलाओं के हर रोग का निदान

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश में स्थित रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी (Reconstructive and Cosmetic Gynecology) डिवीजन की ओपीडी (OPD) हर सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी। इसके साथ ही इसके क्लीनिक्स भी शुरू हो गए हैं।

पूर्व में विभाग की ओपीडी सेवाएं कोविड-19 के कारण स्थगित की गई थी। डिवीजन के प्रमुख डॉ. नवनीत मग्गो ने अमेरिका और यूरोप से इस चिकित्सा में प्रशिक्षण हासिल किया है।

डॉ. मग्गो ने जुलाई वर्ष 2019 में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत के मागर्दशन में संस्थान में रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक गायनाकोलॉजी डिवीजन की स्थापना की थी।

यह सुपर स्पेशलिटी डिवीजन है, जिसका उद्देश्य महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं का निवारण करना है।

सुपर स्पेशलिटी विभाग के क्लीनिक का समय दोपहर 2 से 4 बजे तक

सुपरस्पेशलिटी विभाग का पेल्विक ऑर्गन प्रोलैप्स क्लीनिक (Pelvic Organ Prolapse Clinic)  सोमवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। बच्चेदानी के बाहर निकलने की समस्या से पीड़ित महिलाएं इस क्लीनिक में उपचार करा सकती हैं। इसे साइट स्पेसिफिक रिपेयर (Site Specific Repair) कहते हैं, इसमें चिकित्सा विशेषज्ञों ने अमेरिका से दक्षता हासिल की है।

फीमेल जेनिटल म्यूटिलेशन क्लीनिक (Female genital mutilation Clinic) मंगलवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। यहां बाहरी यौन अंग नष्ट होने से पीड़ित महिलाएं चिकित्सीय मदद प्राप्त कर सकती हैं। डॉ. मग्गो को अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस समस्या के निदान के लिए विशेषज्ञता हासिल है।

फीमेल सेक्सुअल डिस्फंक्शन क्लीनिक, (Female sexual dysfunction Clinic) बुधवार दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी विभाग में संचालित होगा। एम्स की विज्ञप्ति के अनुसार, कई महिलाएं, वैवाहिक संबंध बनाने की परेशानी से ग्रस्त हैं, मगर चुप्पी साधे रहती हैं।

इसका दुष्प्रभाव पारिवारिक ढांचे पर पड़ता है और परिवार टूट जाते हैं। विभाग के चिकित्सकों का इस समस्या से ग्रसित महिलाओं से अनुरोध किया है कि इस समस्या का समय रहते संपूर्ण इलाज कराएं।

वजाइनल रिजूवनेशन क्लीनिक (Vaginal Rejuvenation Clinic) शनिवार सुबह 10 से 12 बजे तक संचालित होगा। जिन महिलाओं की योनि का रास्ता बच्चों को जन्म देने या उम्र के साथ साथ ढीला हो जाता है, वो इस क्लीनिक का लाभ उठा सकती हैं। विभाग के विशेषज्ञ रेडियोफ्रीक्वेंसी और लेज़र जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके इस समस्या का स्थायी निवारण करते हैं।

स्ट्रेस यूरिनरी इनकंटिनेंस क्लीनिक (Stress urinary incontinence Clinic) शुक्रवार दोपहर 2 से 4 बजे तक चलेगा है। चिकित्सकों ने बताया कि स्ट्रेस यूरिनरी इनकंटीनेंस की समस्या में महिलाओं के खांसने, छींकने, हंसने, वजन उठाने पर पेशाब स्वत: छूट जाता है।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक तीन में से एक महिला इस परेशानी से पीड़ित है और विज्ञान के अनुसार, इसका सबसे आधुनिक इलाज रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक गायनेकोलॉजी में उपलब्ध है। डॉ. नवनीत मग्गो के  इस विषय में लिखे गए पेपर्स अंतरराष्ट्रीय जर्नल्स और पुस्तकों में प्रकाशित हुए हैं।

  • एम्स की विज्ञप्ति पर आधारित समाचार

Keywords:-International Journal of Reconstructive and Cosmetic Gynecology, AIIMS online OPD, AIIMS OPD after lockdown, AIIMS OPD time, OPD in AIIMS Rishikesh, AIIMS OPD Department, AIIMS OPD open latest news, Is AIIMS open today, Is AIIMS OPD started, Dr. Navneet Maggo

Rajesh Pandey

मैं राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून का निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना मेरा जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button