
न्यूज लाइव डेस्क। 01 अप्रैल, 2025
मौसम विभाग ने अप्रैल से जून के बीच सामान्य से अधिक गर्मी पड़ने का अलर्ट जारी किया है। अप्रैल-मई में गर्मी के नये रिकार्ड बनने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। ऐसे में जून की तपती दोपहरी का अनुमान लगाया जा सकता है।
गर्मियों की तैयारियों में एसी (एयर कंडीशनर) खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इन बातों का ध्यान रखना जरूरी होगा। ताकि आप एक बेहतर एसी खरीद पाएं, जो किफायती होने के साथ मानकों को पूरा करे और बिजली की खपत भी अधिक न हो। कुल मिलाकर जेब पर ज्यादा भार नहीं डालने वाला एसी किन बातों को ध्यान में रखकर खरीदा जाए, इसके बारे में एक रिपोर्ट…।
बाज़ार में कई तरह के एसी हैं, जैसे विंडो, स्प्लिट, इन्वर्टर—हर तरह के दाम और फीचर्स उपलब्ध हैं, लेकिन सही का चुनाव कैसे करें?
इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाला एसी बिजली बचाता है। गर्मी में जब तापमान 40-45 डिग्री तक जाएगा, तो ये एसी अपने आप कंप्रेसर की स्पीड कम-ज़्यादा करेगा। नतीजा? ठंडक भी मिलेगी, और बिल भी काबू में रहेगा।
अगर, आपका कमरा 150-200 स्क्वायर फीट का है, तो 1.5 टन काफी है। लेकिन बड़े कमरे या ज़्यादा गर्म इलाकों के लिए 2 टन वाला एसी लें। यह कमरे को तेजी से ठंडा करेगा।
बिजली की बचत के लिए 5-स्टार रेटिंग वाला एसी चुनें। यह 3 स्टार वाले से थोड़ा महँगा पड़ेगा, पर लंबे वक्त में बिल कम करके पैसा वसूल कर देगा।
गर्मी में कॉपर वाला कंडेंसर ज्यादा टिकाऊ होता है। ये तेज ठंडक देता है और मेंटेनेंस भी आसान है।
गर्मी के साथ धूल और प्रदूषण भी बढ़ता है। ऐसा एसी लें, जिसमें एयर प्यूरीफायर फीचर हो, यानी हवा साफ करने का फिल्टर हो। इससे सेहत भी अच्छी रहेगी।
खरीदते वक्त क्या देखें?
कम से कम एक साल की प्रोडक्ट वारंटी और 5-10 साल की कंप्रेसर वारंटी देखें। गर्मी में एसी पर लोड ज़्यादा होगा, तो वारंटी ज़रूरी है। घर में एसी सही जगह पर लगवाएं, खिड़की से दूर, सीधी धूप से बचाकर। गलत इंस्टॉलेशन से कूलिंग कम होगी।
एसी के इस्तेमाल में यह सावधानी बरतें
- एसी लेना ही काफी नहीं है, इसे सही इस्तेमाल करना भी ज़रूरी है। वरना सेहत और जेब दोनों को नुकसान पहुंचेगा।
- बहुत कम तापमान (16 से18 डिग्री) पर नहीं सेट करें। 24-26 डिग्री ठंडक देगा, बिजली बचाएगा और सर्दी-जुकाम से भी बचाएगा। हर एक डिग्री बढ़ाने से 6 फीसदी बिजली बचती है।
- हर 15-20 दिन में फिल्टर साफ करें। गंदा फिल्टर एसी की मेहनत बढ़ाता है, बिजली खाता है, और हवा भी गंदी करता है।
- ठंडी हवा बाहर न जाए, इसलिए कमरे को सील रखें। पर्दे डालें, ताकि धूप अंदर न आए।
- सोते वक्त स्लीप मोड ऑन करें। ये तापमान अपने आप एडजस्ट करता है और बिजली बचाता है।
- यदि पहले से एसी है तो गर्मी शुरू होने से पहले एसी की सर्विस करवाएं। धूल और गैस लीकेज चेक करें, वरना कूलिंग कम होगी।
- एसी में ज्यादा देर तक न रहें—त्वचा सूख सकती है, गला बैठ सकता है। पानी पीते रहें और बाहर निकलने से पहले 10 मिनट एसी बंद करें, ताकि शरीर तापमान सहन कर सके।
इस गर्मी में एसी आपका दोस्त बन सकता है, बशर्ते आप इसे समझदारी से चुनें और चलाएं। सही मॉडल लें, सावधानी बरतें।