
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लीड कर रहे राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में भी केवल एक टी शर्ट पहनकर चल रहे हैं। पहले राहुल गांधी की टी शर्ट के रेट को लेकर उनके विपक्षियों ने निशाना साधा और अब शीत लहर में उनकी टी शर्ट चर्चाओं में है। पर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक ट्वीट के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने इतनी ठंड में स्वेटर क्यों नहीं पहना, यह टी शर्ट ही क्यों पहन रखी है। आखिर, वो टी शर्ट के जरिये किनको मैसेज देना चाहते हैं।
इस टी-शर्ट से बस इतना इज़हार कर रहा हूं,
थोड़ा दर्द आपसे उधार ले रहा हूं। pic.twitter.com/soVmiyvjqA— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 9, 2023
उन्होंने ट्वीट किया है, इस टी शर्ट से बस इतना इजहार कर रहा हूं, थोड़ा दर्द आपसे उधार ले रहा हूं।
यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा, सीखने का बड़ा अनुभव : मोहित उनियाल
राहुल एक वीडियो में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “हम सुबह छह बजे भारत जोड़ो यात्रा शुरू करते हैं। तीन गरीब बच्चे मेरे पास आ गए, उनकी शर्ट फटी हुई थीं। वो मेरे साथ फोटो लेना चाहते थे। मैंने जैसे ही उन बच्चों को पकड़ा, वो ठंड से कांप रहे थे। उन्होंने पतली सी शर्ट पहन रखी थी। उस दिन मैंने निर्णय ले लिया, जब तक मैं नहीं कांपूंगा, मैं टी शर्ट पहनूंगा। जब मुझे ठंड लगनी शुरू हो जाएगी, जब मुझे जबरदस्त कठिनाई होगी, तब मैं स्वेटर पहनने की सोचूंगा। इससे पहले टी शर्ट पहनकर ही चलूंगा। मैं उन तीन बच्चियों को मैसेज देना चाहता हूं कि आपको ठंड लग रही है, तो राहुल गांधी को भी ठंड लगेगी, जिस दिन आपने स्वेटर पहन लिया, उस दिन राहुल गांधी स्वेटर पहन लेगा। ”