Blog LiveFeaturedNatureUttarakhand
VIdeo- ऋषिकेश में गंगा किनारे श्री गंगेश्वर महादेव के दर्शन और ऋषि से मुलाकात
राजेश पांडेय। न्यूज लाइव ब्लॉग
ऋषिकेश। ऋषिकेश में एम्स (AIIMS, Rishikesh) के पास बैराज से थोड़ा आगे की ओर बढ़ेंगे तो श्री गंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंच जाएंगे। मंदिर परिसर से अविरल गंगा के दर्शन कीजिए और सामने घने वनों वाले पहाड़ देखने का आनंद लीजिए।
यहां गंगा तट पर, प्रकृति के नजदीक रहकर आप जो भी कुछ महसूस करते हैं, उसको शब्दों में पिरोना मेरे बस की बात नहीं है। पर, मैंने मंदिर निर्माण एवं महादेव की प्रतिमा स्थापना के बारे में जो सुना है, उसके अनुसार तो यही कहा जा सकता है कि यह श्री गंगेश्वर महादेव की इच्छा ही है कि श्रद्धालुओं को गंगा तट पर उनके दर्शन हो रहे हैं।
ऋषिकेश पहुंचने के बाद, मैं बैराज से आगे गंगा के किनारे किनारे आगे बढ़ रहा था। गंगा तटों पर वर्षों पहले खूब घूमा, तब ऋषिकेश मेरी कार्यस्थली थी। 2003 में ऋषिकेश से देहरादून चला गया और यहां गंगा के तटों पर घूमने का अवसर फिर कभी नहीं मिला। 2012-13 में हरिद्वार में बाहरपीली, कांगड़ी गांव, पदार्था, बिशनपुर कुंडी, भोगपुर जैसे इलाकों में गंगा तटों पर घूमने का अवसर पाया।
- उत्तराखंड में पलायनः राजधानी के पास का गांव, जहां अब बुजुर्ग ही रहते हैं
- हेमू भट्ट ने 19 साल पहले ही गीत लिखकर बता दिए थे आज जैसे हालात
हां, तो मैं बात कर रहा था, रविवार (2 जनवरी, 2022) के भ्रमण की। गंगा किनारे होते हुए बैराज से आगे बढ़ा, तो गंगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में स्थापित भगवान शिव की विशाल प्रतिमा के दर्शन हुए। श्री गंगेश्वर महादेव के मंदिर में कुछ समय बिताने और अविरल गंगा के दर्शन करने का मोह परिसर तक ले गया। कुछ देर वहीं बैठा रहा और लगा कि आज एक बार फिर प्रकृति के नजदीक पहुंच गया हूं।
मेरे मित्र मोहित उनियाल कहते हैं, हमारा शरीर पंचतत्व से बना है, जब हम इनके बहुत पास होते हैं, तो मन को अच्छा लगता है। इसलिए वो और मैं, जब भी मौका मिलता है निकल पड़ते हैं पर्वतीय गांवों की ओर। पर, एक सवाल मन में बार-बार उठता है, वो यह कि हम वो सब कुछ क्यों नहीं करते, जो हमारे मन को अच्छा लगता है।जो लोग अपने इतने सुंदर गांवों को छोड़ रहे हैं, जो लोग प्रकृति से दूर हो रहे हैं, क्या उनके मन को प्रकृति के पास रहना अच्छा नहीं लगता।
- जानिए, इस मंदिर परिसर में जल स्रोत और संरक्षण के उपाय
- Video: मां मनइच्छा के चरणों से निकलती है जलधारा
इस सवाल का तो, एक ही जवाब है, वो यह कि उनका अपने गांव को छोड़कर जाना, अपने परिवार को छोड़कर दूर कहीं शहरों में जाना, मजबूरी का पलायन है। खैर, यह बड़ी बहस का मुद्दा है। इस पर, तो लगातार बात करते रहे हैं। हां, तो मैं बैराज के पास गंगा किनारे भ्रमण की बात कर रहा था। मंदिर परिसर में मुलाकात हुई योगा टीचर ऋषि शर्मा से। गंगेश्वर मंदिर परिसर में गंगा की अविरल धारा के पास क्या महसूस किया, के सवाल पर वो कहते हैं, यह तो गूंगे का गुड़ (अवर्णनीय सुख) जैसा है। महसूस शब्द इसके लिए नहीं बना। जो व्यक्ति को महसूस होता है, वो दूसरे आयाम का है।
अगर हम इसको शब्दों में कहना भी चाहें तो क्या बोलेंगे, ऐसी असीम शांति, ऐसा सुंदर वातावरण, ऐसा लुभावना दृश्य…, ये शब्द तो बहुत कम हैं, जो हमें यहां देखने और महसूस करने को मिलता है। मैं तो यहीं कहूंगा कि यहां आकर व्यक्तिगत रूप से अनुभव करें तो स्वयं पता चलेगा। मैं यहां दूसरी बार आया हूं, यह मेरे पड़ोस में है।
- तक धिना धिनः वाकई कमाल का था यह भ्रमण
- योगगुरु डॉ. जोशी ने सर्द रात में गंगा में खड़े होकर किया जल तत्व से ऊर्जा का अभ्यास