careerFeaturedUttarakhand
आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र पद की शर्त में किया यह संशोधन
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में एमएड डिग्री को एमए शिक्षा शास्त्र के समकक्ष मानते हुए उत्तराखंड के महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्तियों के संबंध में संशोधन किया है। असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र के पद के लिए अब एमएड डिग्री धारक भी आवेदन कर सकते हैं।
पढ़िये- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का शुद्धिपत्र
आयोग के शुद्धिपत्र के अनुसार, चार दिसम्बर, 2021 को उत्तराखंड के डिग्री कालेजों में असिस्टेंट प्रोफसरों की नियुक्तियों के संबंध में ऑनलाइन आवेदन मांगें गए थे। उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्णय के अनुपालन में एमएड डिग्री को एमए शिक्षाशास्त्र के समकक्ष माना गया है। इसी क्रम में एमएड डिग्रीधारक अभ्यर्थी भी असिस्टेंट प्रोफसर शिक्षाशास्त्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। विज्ञापन की अन्य शर्ते यथावत रहेंगी।
मालूम हो कि चार दिसंबर, 2021 को जारी विज्ञापन में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UTTARAKHAND PUBLIC SERVICE COMMISSION) ने राज्य के डिग्री कॉलेजों में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 455 पदों पर नियुक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) आमंत्रित किए हैं।
आयोग का विज्ञापन देखने के लिए क्लिक करें- असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति के लिए आवेदन का विज्ञापन
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 24 दिसंबर 2021 है। आयोग ने 26 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
यह भी देखें- उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियर्स के 776 पदों पर नौकरियां, आवेदन करें
यह भी देखें- उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियरों की नौकरियों के लिए आवेदन का मौका