health

रेडियोलॉजी में रिसर्च पर जोर

ऋषिकेश। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में इंडियन रेडियोलॉजी इमेजिंग एसोसिएशन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के समापन पर यूके रिकॉन 2019 में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। एम्स में इंडियन रेडियोलॉजी इमेजिंग एसोसिएशन व उत्तराखंड आईआरआईए की राष्ट्रीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने इस विषय में रिसर्च को बढ़ावा देने पर जोर दिया।

उन्होंने विद्यार्थियों को एविडेंस बेस मेडिसिन को अपनी कार्यशैली में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। निदेशक प्रो.रवि कांत ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और आयोजन समिति को प्रतियोगिता के विजेता चिकित्सकों को पुरस्कार राशि से सम्मानित करने को कहा। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजकों की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में भी अकादमिक कार्यों के लिए प्रेरित किया। आईआरआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.हेमंत पटेल ने राष्ट्रीय कार्यशाला में सहयोग व चिकित्सकों को प्रोत्साहित करने के लिए एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रविकांत का आभार जताया।

वहीं दूसरे दिन कार्यशाला में डॉ.पंकज महेश ने पेट संबंधी रोगों का पता लगाने में रेडियोलॉजी की भूमिका पर व्याख्यान दिया। डॉ.अंजली प्रकाश ने पेट से संबंधित टीबी, डॉ.अभिनव जैन ने लिवर सर्जरी में एमआईआर की भूमिका,डॉ.शरद गाडगिल ने आंतों की बीमारी का पता लगाने में रेडियोलॉजी के योगदान तथा डॉ.प्रमोद लोनिकर ने हर्निया व पेट संबंधी रोगों पर व्याख्यान दिया।

डॉ.राहुल ने पोर्टल हायपरटेंशन में चिकित्सक की भूमिका पर विचार व्यक्त किए। एम्स के डॉ.राहुल देव ने रेडियोलॉजी के जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों के लिए और डॉ.लालेंद्र उप्रेती ने उनके लिए फिल्म रीडिंग सेशन आयोजित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ.पंकज शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यशाला के आयोजन में विनोद तोमर, तरुण नौगाईं, सीजा तोमर, संदीप भंडारी, अमित भंडारी, रंजन, विकास, सुरेंद्र पंवार ने सहयोग किया। इस अवसर पर रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. सुधीर सक्सेना, डॉ.मंजू सैनी, डॉ.पंकज शर्मा, डॉ.उदित चौहान, डॉ.राजीव आजाद, डॉ. पुष्पराज भटेले, डॉ.मोहित तायल, डॉ.सारांश, डॉ.तरुण, डॉ. आशीष, डॉ.दिव्या पांडे, डॉ. आशीष कौशिक, डॉ. कृति मेहरोत्रा आदि मौजूद थे।

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button