FeaturedhealthNews

World Cancer Day 2025 : एम्स ऋषिकेश ने जागरूकता कार्यक्रम किए, साथ ही यह सलाह दी

विशेषज्ञों ने कहा, कैंसर का निदान संभव है, इस बीमारी के प्रति लोगों को सजग रहने की जरूरत है

ऋषिकेश। 04 फरवरी, 20240

विश्व कैंसर दिवस पर एम्स ऋषिकेश ने इस वर्ष की थीम “यूनाइटेड बाय यूनीक” (United by Unique) पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। मरीजों, एवं उनके तीमारदारों के साथ साथ अन्य लोगों को भी कैंसर के प्रति जागरूक किया गया। विशेषज्ञों ने कहा, कैंसर का निदान संभव है, इस बीमारी के प्रति लोगों को सजग रहने की जरूरत है।

मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस पर संस्थान की कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह की देखरेख में कैंसर चिकित्सा एवं रुधिर विज्ञान विभाग ने सुबह कैंसर अवेयरनेस वॉक का आयोजन किया।

एम्स के गेट नंबर-एक से मेडिकल ऑन्कोलॉजी-हेमेटोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. उत्तम कुमार नाथ ने हरी झंडी दिखाकर वॉक का शुभारंभ किया।

वॉक में एम्स अस्पताल के फैकल्टी सदस्य, रेसिडेंट्स चिकित्सक, नर्सिंग व अन्य स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एम्स निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने कहा कि कैंसर संपूर्ण विश्व में घातक रूप ले रहा है। एम्स संस्थान में इस बीमारी की सभी तरह की विश्व स्तरीय उपचार प्रणालियां उपलब्ध हैं।

निदेशक एम्स ने कहा कि आमजन को कैंसर के प्रति जागरूक रहने और इस बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तत्काल विशेषज्ञ चिकित्सकों के संपर्क में आकर स्क्रीनिंग करानी चाहिए।

निदेशक प्रो. मीनू सिंह ने इस तरह के आयोजन के लिए मेडिकल ऑन्कोलॉजी विभाग की सराहना की और कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समय समय पर होने चाहिए।

डीन अकादमिक प्रो. जया चतुर्वेदी ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर इस बीमारी के खिलाफ जागरूकता का संकल्प लेना चाहिए।

उन्होंने बताया कि कैंसर योद्धाओं का इस घातक बीमारी से लड़ते हुए जीवन संघर्ष व इसे हराने की कहानियां हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं और यह हमें सिखाती है कि दृढ़ संकल्प,इच्छाशक्ति व सकारात्मक सोच से हर कठिनाई पर विजय प्राप्त की जा सकती है।

इस अवसर पर एम्स अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सत्या श्री ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से हम इस बीमारी को परास्त करने में सफल होंगे और एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार कर सकेंगे।

इस अवसर पर कैंसर ग्रसित बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नृत्य में बिंदी, आयशा, परी,आदिबा, भाषण में तनुजा आदि शामिल रहे।

विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित कैंसर योद्धा चित्रकला प्रतियोगिता में कैंसर ग्रसित बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिनमें आयशा ने प्रथम, परी ने द्वितीय तथा दिव्या, प्रिया व अरमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बच्चों को पोषक आहार किट का वितरण भी किया गया।

विश्व कैंसर दिवस पर विभाग की ओर से रेल विकास निगम परिसर में श्रमिकों व अन्य नागरिकों को कैंसर की बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर विभाग के फैकल्टी सदस्य डॉ. दीपक सुंद्रियाल व सीएफएम विभाग के डॉ. संतोष कुमार ने उन्हें कैंसर के लक्षण, बचाव, मिथक व उपचार आदि को लेकर जागरूक किया।

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button