FeaturedPoliticsUttarakhand

पुष्कर सिंह धामी बने उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने शपथ दिलाई

देहरादून। खटीमा से भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री हैं।

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

धामी कैबिनेट में सभी पुराने मंत्रियों को शामिल किया गया है।

सभी 11 मंत्रियों को भी मुख्यमंत्री के साथ शपथ दिलाई गई।

मुख्यमंत्री धामी की कैबिनेट में सतपाल महाराज, बंशीधर भगत, अरविंद पांडेय, हरक सिंह रावत, यशपाल आर्य, सुबोध उनियाल, बिशन सिंह चुफाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य, धनसिंह रावत, स्वामी यतीश्वरा नंद ने मंत्री पद की शपथ ली।

Keywords:-  Pushkar Singh Dhami, Uttarakhand Chief Minister, Rajbhawan Uttarakhand, Tirath Singh Rawat, Trivendra Singh Rawat, Chief Minister, उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री, पुष्कर सिंह धामी, खटीमा के विधायक पुष्कर सिंह धामी, धामी, भाजपा विधायक दल, उत्तराखंड भाजपा, पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट

Rajesh Pandey

newslive24x7.com टीम के सदस्य राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून के निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। जीवन का मंत्र- बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button