सीजनल एन्फ्लुएंजा में विशेष सावधानी बरतें इन बीमारियों से पीड़ित लोग
उत्तराखंड सरकार ने रोग पर नियंत्रण के लिए जारी की एडवायजरी
देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को सीजनल इन्फ्लुएन्जा पर नियंत्रण के लिए एडवायजरी जारी की है। सरकार ने लोगों से जागरूक रहकर सावधानी बरतने की अपील की है।
शासन ने सभी जिलाधिकारियों को जारी पत्र में, वर्तमान में कई राज्यों में सीजनल इन्फ्लुएंजा ग्रुप के एच1एन1, एच3एन2 इन्फ्लुएन्जा, इन्फ्लुएन्जा बी, एडिनो वायरस प्रसारित होने तथा इससे लोगों का स्वास्थ्य प्रभावित होने की जानकारी दी है। सीजनल इन्फ्लूएंजा वायरस आमतौर पर जनवरी से मार्च तक फैलता है, जिसमें सतर्कता एवं सावधानी की जरूरत है।
यहां देखें सरकार की ओर से जारी एडवायजरी- एडवायजरी
इसमें अधिकतर रोगियों में बुखार व खांसी के सामान्य लक्षण होते हैं, जो स्वतः ही ठीक हो जाते हैं। हालांकि अन्य रोगों (जैसे Chronic Obstructive Pulmonary Disease यानी लंबे समय तक फेफड़ों में दिक्कत तथा मधुमेह, हृदय रोग, क्रोनिक रीनल और लीवर डिजीज आदि) से ग्रसित लोग, वृद्ध, गर्भवती महिलाएं, मोटापे से ग्रस्त एवं बच्चों आदि में विशेष सावधानियां बरतने की आवश्यकता होती है।
वर्तमान में इन्फ्लुएंजा के Sub types की जांच के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून एवं हल्द्वानी, नैनीताल में सुविधा उपलब्ध है।
सीजनल इन्फ्लुएन्जा के संचरण को रोकने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में सामुदायिक जागरूकता बढ़ाना महत्वपूर्ण है, जैसे हाथ धोना, खांसी या छींक आने पर अपने मुंह और नाक को टिश्यू से ढंकना, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से बचना, भीड़भाड़ वाले वातावरण में मास्क का उपयोग करना आदि उपाय शामिल हैं।