agricultureFeatured
इस तरह किया जाए अदरक के बीज का भंडारण
-
डॉ. राजेंद्र कुकसाल
- लेखक कृषि एवं औद्योनिकी विशेषज्ञ हैं
- 9456590999
समय पर प्रमाणित/ ट्रूथफुल (Truthful) अदरक का बीज न मिलने के कारण कृषक लाभकारी खेती नहीं कर पा रहे हैं। उद्यान विभाग वर्षों से टेंडर द्वारा निजी फर्मों के माध्यम से पूर्वोत्तर राज्यों असम, मणिपुर, मेघालय व अन्य राज्यों से अदरक क्रय करता है। इस बीज को प्रमाणित / Truthful रियोडी जिनेरियो किस्म बताकर राज्य के कृषकों को योजनाओं के तहत बांटा जाता है।
अदरक उत्पादकों का कहना है कि उद्यान विभाग से प्राप्त अदरक बीज समय पर नहीं मिल पाता, साथ ही इस बीज से खेतों में कई तरह की बीमारियों का डर रहता है।
प्रगतिशील अदरक उत्पादक स्वयं अपनी उपज से बीज भंडारित करते हैं। इसलिए आवश्यक है कि अदरक की भरपूर उपज के लिए कृषक अपनी स्वस्थ उपज से ही अदरक बीज का भंडारण करें।
यह भी पढ़ें- हकीकत ए उत्तराखंडः खेतू के खेतों में ही सड़ गई अदरक, सरकार को नहीं देता सुनाई
अदरक का बीज भंडारण के लिए निम्न सलाह दी जाती है-
बीज के लिए अदरक उपज को लम्बे समय यानी तीन माह से अधिक ( दिसंबर- मार्च ) तक भंडारण करना होता है। इसलिए आवश्यक है भंडारण सही विधि से करें, जिससे अदरक सड़े नहीं।
जिस खेत में अदरक की फसल पर बीमारियां लगी हों। उस खेत के अदरक को बीज के लिए भंडारण न करें।
यह भी पढ़ें- बातें स्वरोजगार कींः बाड़ाकोटी जी से जानिए, गायों को पालने का सही तरीका
अच्छे सुडौल, पूर्ण रूप से विकसित प्रकंदों का चयन करके उन्हें अलग से रखें तथा अच्छी तरह से छाया में सुखा लें।
प्रकन्दों का भंडारण ठंडे, सूखे ऊंचे एवं छायादार स्थान पर एक उचित वायु संचार युक्त गड्ढों में करना चाहिए।
भंडारण करने से पूर्व गड्ढे को एक भाग फौरमिलीन तथा आठ भाग पानी का घोल बनाकर उपचारित कर दें । गड्ढे के अन्दर घास फूस जलाकर भी गड्ढे को उपचारित किया जा सकता है।
उपचारित गड्ढे की भलीभांति सफाई कर लें तथा उसके अंदर गाय के गोबर और गोमूत्र से भलीभांति पुताई कर एक सप्ताह तक धूप में खुला छोड़ दें, जिससे गड्ढे में नमी न रहे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में कीवी की बागवानी से लाखों की कमाई
भंडारण करने से कार्बेन्डाजिम (100 ग्राम) और मैन्कोजैव ( 250 ग्राम ) को 100 लीटर पानी में घोल तैयार कर लें। इस घोल में 70 – 80 किलोग्राम अदरक को एक घंटे तक उपचारित करें। घोल का प्रयोग दो बार किया जा सकता है।
ट्राइकोडर्मा कल्चर से भी अदरक बीज का उपचार कर सकते हैं। उपचार छाया में करें। तेज धूप में ट्राइकोडर्मा जीवाणु मर सकते हैं।
अदरक पर हल्का सा पानी छिड़क कर, दस ग्राम ट्राइकोडर्मा प्रति किलो अदरक बीज की दर से (यानी एक कुन्तल बीज के लिए एक किलोग्राम ट्राइकोडर्मा ) उपचारित करें, जिससे ट्राइकोड्रमा की परत अदरक कंदों पर बन जाए। उपचारित अदरक को छाया में भली भांति सुखाएं।
यह भी पढ़ें- हितेश नेगी से मुलाकातः डेयरी फार्मिंग का मतलब दूध ही नहीं है, यहां बहुत सारे लाभकारी उत्पाद हैं
बीज भंडारण से पूर्व गड्ढे में सबसे नीचे एक परत रेत या बुरादा या धान की पुलाव बिछा दें। फिर उपचारित बीज को भरें। हवा के संचार के लिए छिद्र युक्त प्लास्टिक के पाइप को गड्ढे के बीच में डालें।
गड्ढे में प्रकन्दों को पूरी तरह से न भरें। एक चौथाई भाग खाली रखें। ऊपर के खाली भाग में सूखी घास रखें तथा गड्ढे को ऊपर से लकड़ी के तख्ते से ढक दें। तख्तों के किनारों को मिट्टी से पोत दें।
हवा के आवागमन के लिए यदि छिद्र युक्त पॉलीथीन पाइप की व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो ऊपर से बिछे तख्तों के बीच में हवा के आवागमन के लिए जगह छोड़ दें।
यह भी पढ़ें- युवा बोले, कृषि प्रौद्योगिकी में महिला कृषकों की आवश्यकताएं जानना जरूरी