उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, लोगों को सावधान रहने की सलाह
देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ पर्वतीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया। विभाग ने सोमवार दोपहर को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि आज भी नैनीताल व चंपावत जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। अगले तीन-चार दिन उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ने की परिस्थितियां हैं।
विभाग ने 28 व 29 जून यानी मंगलवार व बुधवार को राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है। वहीं, इन दो दिनों में देहरादून, नैनीताल, चंपावत व पौड़ी जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है।
विभाग के अनुसार, भारी बारिश से संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों, हाईवे पर कटाव व अवरोध हो सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं नालों व नदियों का प्रवाह तेज हो सकता है। वहीं, निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है। विभाग ने नदियों व नालों के किनारों पर बसे लोगों को कहीं ओर जाने को कहा है। वहीं लोगों से कहा है कि नदियों व नालों के पास न जाएं। यात्रा के दौरान सावधानी बरतने को कहा है।