careerFeaturedUttarakhand
आयोग की इस परीक्षा के लिए पदों की संख्या बढ़ी, आवेदन और संशोधन की अंतिम तिथि 28 दिसंबर
हरिद्वार। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 में 94 और पदों को शामिल करते हुए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। कुल मिलाकर पदों की संख्या 224 से बढ़कर 318 हो गई है। अभ्यर्थी 28 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विज्ञप्ति देखें- उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 आयोग की विज्ञप्ति
पूर्व में ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थी भी 28 दिसंबर से अपने आवेदनों में संशोधन कर सकेंगे।
आयोग की वेवसाइट पर नये आवेदन एवं पूर्व के आवेदन में संशोधन शुरू हो गए हैं। आवेदन या संशोधन करने के लिए क्लिक करें- आवेदन का लिंक
उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के अन्तर्गत सीधी भर्ती से चयन के लिए दस अगस्त, 2021 को विभिन्न विभागों के रिक्त 224 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था।
पूर्व में जारी आयोग का विज्ञापन देखने के लिए क्लिक करें- पूर्व में 10 अगस्त 2021 को जारी विज्ञापन
इसके तहत ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त, 2021 थी।
अब शासन ने इस विज्ञापन के क्रम में पूर्व में विज्ञापित पदों में परिवर्तन किया है। शासन ने कुछ अन्य विभागों
के नये अधियाचन के क्रम में रिक्त 94 पदों को सम्मिलित कर दिया है। इससे अब पदों की संख्या 224 से बढ़कर 318 हो गई। आयोग ने अतिरिक्त विज्ञापन/शुद्धि पत्र प्रकाशित किया है।
अतिरिक्त विज्ञापन/शुद्धि पत्र देखने के लिए क्लिक करें- 07 दिसंबर को जारी अतिरिक्त विज्ञापन/शुद्धि पत्र
Keywords: UKPSC, Uttarakhand Civil Services, Uttarakhand PCS, Vacancies in Uttarakhand, Jobs in Uttarakhand, Government Jobs in Uttarakhand, Preparation of Uttarakhand Civil Services
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियर्स के 776 पदों पर नौकरियां, आवेदन करें