उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने दी इस परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी
हरिद्वार। 03 जनवरी, 2024
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 को लेकर एक अपडेट जारी किया है।
आयोग के अनुसार, अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 के लिए 07 फरवरी, 2024 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।
विज्ञापन के बिन्दु संख्या-02 (रिक्तियों का विवरण) के अंतर्गत सम्मिलित पदनाम-अन्वेषक कम संगणक (उच्च शिक्षा विभाग) के अनिवार्य शैक्षिक अर्हता के नोट में यह उल्लिखित है कि “कम्प्यूटर पर हिन्दी टंकण परीक्षा में न्यूनतम 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटा (4000 Key Depression Per Hour) की गति प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी ही टंकण परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किए जाएंगे।”
उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि अन्वेषक कम संगणक एवं सहायक सांख्यिकीय अधिकारी परीक्षा-2023 के अन्तर्गत सम्मिलित पद अन्वेषक कम संगणक (उच्च शिक्षा विभाग) के लिए समस्त अभ्यर्थियों के लिए हिन्दी टंकण परीक्षा Kruti Dev-010 फॉन्ट में तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों में से केवल OA, PB, LV उपश्रेणी के अभ्यर्थियों द्वारा मांगे जाने पर उक्त टंकण परीक्षा एम.एस. वर्ड में Mangal फॉण्ट में आयोजित की जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए देखें- आयोग का नोटिफिकेशन
अधिक जानकारी के लिए देखें- नोटिफिकेशन (टाइपिंग टेस्ट)