
श्रीनगर बेस हॉस्पिटलः डायलिसिस मशीन ठीक होने तक मरीजों के लिए की गई यह व्यवस्था
मशीन ठीक होने तक रोगियों को हंस फाउंडेशन देहरादून और सतपुली तक ले जाने और वहां से लाने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी
श्रीनगरः न्यूज लाइव ब्यूरो
हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय बेस टीचिंग चिकित्सालय ने डायलिसिस यूनिट सुचारू होने तक मरीजों के हित में खास निर्णय लिया है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार, मशीन ठीक होने तक रोगियों को हंस फाउंडेशन देहरादून और सतपुली तक ले जाने और वहां से लाने की व्यवस्था निशुल्क की जाएगी।
चिकित्सालय ने डायलिसिस यूनिट को लेकर निम्न निर्णय लिए हैं।
जब तक डायलिसिस यूनिट ठीक नहीं होती है, तब तक हंस फाउन्डेशन देहरादून और सतपुली से समन्वय बनाते हुए चिकित्सालय के मरीजों को डायलिसिस के लिए भेजा जाएगा और मरीजों को वहां तक ले जाने और वापस लाने की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी।
डायलिसिस यूनिट में स्थापित आरओ प्लान्ट व डायलिसिस मशीनों के तकनीकी टीम के इन्जीनियर द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण कर समस्या का समाधान शीघ्रातिशीघ्र किया जाएगा।
डायलिसिस यूनिट संचालित होने पर कम्पनी द्वारा शुरुआती डायलिसिस अपने सुपरविजन में कराया जाएगा।
बैठक में नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रिजवी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजेय विक्रम सिह,वित्त नियंत्रण प्रवीन बडोनी उपस्थित थे।