current Affairs

वर्ल्ड डे फॉर ऑडियो विज़ुअल हेरिटेज

वर्ल्ड डे फॉर ऑडियो विज़ुअल हेरिटेज (डब्लूडीएएच) हर साल 27 अक्टूबर को मनाया जाता है, ताकि भविष्य की पीढ़ियों के लिए महत्वपूर्ण ऑडियो विजुअल सामग्री को संरक्षित और सुरक्षित रखा जा सके। लोगों में इनको लेकर जागरूकता बढ़ाई जा सकते। इस विरासत को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी उपाय किए जाएं। इसका 2017 का विषय “डिस्कवर, याद रखना और साझा करना” है।

मेरा होचोंगबा उत्सव मणिपुर में मनाया जाता है| यह उत्सव राज्य के पर्वतीय और घाटी क्षेत्र में बसे स्थानीय समुदायों के बीच भाईचारे और एकता का प्रतीक है| 

बिहार के बोधगया में काठीना उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान लोग मंदिर जाकर भिक्षुओं को कपड़े और जरूरी सामान देने के साथ उनका आभार व्यक्त करते हैं। बोधगया स्थित बोधि पेड़़ के नीचे भगवान गौतम बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी।

साई योक नेशनल पार्क (एसएनएनपी) कांचानबरी प्रांत, थाईलैंड के साई योक जिले में स्थित है। 500 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र वाला यह पार्क पहाड़ों, झरने और गुफाओं का घर है। हाथी, बाघ, भौंकने वाले हिरण, सांबर हिरण, जंगली सुअर, गिबोन, मलायन सार्क, स्लो लोरिस और सेरो इस पार्क में पाए जाते हैं। यह किट्टी के हॉग-नोसेज बैट का घर है, एक दुर्लभ बैट प्रजाति है, जिसे विश्व की सबसे छोटी स्तनपायी (लगभग 2 ग्राम वजनी) माना जाता है।

पुडुचेरी क्रिकेट एसोसिएशन (सीएपी) बीसीसीआई का नया सहयोगी सदस्य बन गई है। पुडुचेरी अगले सीजन की शुरुआत में रणजी ट्राफी में हिस्सा ले सकेगा। 

लेखक और गीतकार जावेद अख्तर को मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में हृदयनाथ मंगेशकर पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया है। हृदयेश आर्ट की 28 वीं वर्षगांठ और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के 80 वें जन्मदिन पर यह सम्मान प्रदान किया गया। 

अमेरिकी अर्थशास्त्री रिचर्ड एल थालेर को अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

 

Rajesh Pandey

मैं राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून का निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना मेरा जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button