
AIIMS Rishikesh e-vehicle for Divyangjan: एम्स ऋषिकेश में दिव्यांगजनों के लिए ई-वाहन सेवा, मुख्य द्वार से ओपीडी एरिया तक मिलेगी सुविधा
AIIMS Rishikesh e-vehicle for Divyangjan: एम्स ऋषिकेश, 7 जुलाई, 2025: एम्स ऋषिकेश ने सोमवार को दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए विशेष बैटरी वाहन सेवा का शुभारंभ किया है। इस पहल से उन सभी दिव्यांग रोगियों को लाभ मिलेगा जो विभिन्न कारणों से चलने-फिरने में असमर्थ हैं। अब वे मुख्य द्वार (गेट नंबर 3) से ओपीडी एरिया तक आसानी से आ-जा सकेंगे।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए आने वाले दिव्यांग व्यक्तियों को अब ओपीडी पंजीकरण क्षेत्र तक पहुंचने के लिए निःशुल्क ई-वाहन सुविधा (AIIMS Rishikesh e-vehicle for Divyangjan) उपलब्ध होगी। सोमवार को संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने बैटरी चालित वाहन को हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर प्रोफेसर मीनू सिंह ने कहा कि यह सेवा ऐसे सभी रोगियों की मदद करेगी जो चलने-फिरने में अक्षम हैं या दिव्यांगता के कारण जिन्हें ओपीडी पंजीकरण क्षेत्र तक पहुंचने में काफी समय लग जाता है। उन्होंने बताया कि इससे उनका समय भी बचेगा और धूप या बारिश से होने वाली परेशानी भी दूर होगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अस्पताल परिसर में जल्द ही दिव्यांगजनों के लिए अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
Also Read: Uttarakhand higher education: रिसर्च, इनोवेशन और स्किल्स के लिए देशभर के संस्थानों से एमओयू
यह उल्लेखनीय है कि एम्स में इलाज के लिए आने वाले बुजुर्गों, गंभीर रूप से बीमार और जरूरतमंद लोगों के लिए पहले से ही बैटरी चालित ई-वाहन सुविधा संचालित की जा रही है। अब संस्थान ने विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिए अलग से यह बैटरी वाहन सेवा शुरू की है। गौरतलब है कि एम्स में प्रतिदिन 3,000 से अधिक लोग ओपीडी में स्वास्थ्य परामर्श लेने आते हैं।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर बी. सत्या श्री, असिस्टेंट पीआरओ डॉ. श्रीलोय मोहंती, प्रमुख निजी सचिव विनीत कुमार सिंह, संस्थान के सुरक्षा अधिकारी पी.एस. राणा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।













