CAREFeaturedhealthNationalUttarakhand

NFHS-5: उत्तराखंड क्यों पिछड़ गया नवजात बच्चों की सुरक्षा में

  • राजेश पांडेय

देहरादून। भारत में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या अधिक हो गई है। 2020-21 के एनएफएचएस- 5 (National Family Health Survey – 5) के अनुसार, देश में प्रति हजार पुरुषों की तुलना में 1020 महिलाएं हैं। वहीं, उत्तराखंड की बात करें तो यहां महिलाओं की संख्या प्रति हजार पुरुषों के मुकाबले 1016 है, जो 2015-16 के एनएफएचएस-4 के आंकड़े 1015 की तुलना में बढ़ी है।

पर, उत्तराखंड के मामले में हालिया रिपोर्ट का एक आंकड़ा चिंताजनक हालात की ओर इशारा करता है, वो है नवजात मृत्युदर (Neonatal mortality rate) का। इस सर्वे में प्रति हजार नवजात बच्चों की मृत्युदर के आंकड़े नियोनेटल मॉर्टेलिटी रेट (Neonatal mortality rate-NNMR) तथा इन्फेंट मॉर्टेलिटी रेट (Infant mortality rate -IMR) में दर्शाए हैं।

देखिए- उत्तराखंड एनएफएचएस-5

पहले यह जान लेते हैं कि एनएनएमआर और आईएमआर में क्या अंतर है। यूनिसेफ के अनुसार नियोनेटल पीरियड जीवन के शुरुआती 28 दिन है। ये 28 दिन किसी भी बच्चे के लिए सबसे कमजोर समय माने जाते हैं। बच्चों के लिए ये दिन सबसे अधिक जोखिम वाले होते हैं।

अब हम एनएफएचएस-5 की उत्तराखंड के संबंध में प्रस्तुत रिपोर्ट के आंकड़ों पर आपका ध्यान दिलाते हैं। 2020-21 की इस रिपोर्ट के अनुसार राज्य में वर्ष 2015-16 में नियोनेटल मॉर्टेलिटी रेट (एनएनएमआर) 27.9 था, जो 2020-21 में बढ़कर 32.4 हो गया है।

यानी प्रति हजार पर नवजात बच्चों की मृत्यु दर 4.5 बढ़ी है। यह चिंताजनक आंकड़ा है और राज्य में जच्चा एवं बच्चा की स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी सेवाओं पर भी इशारा करता है।

उत्तराखंड में Neonatal mortality rate शहरी क्षेत्र 36.2 के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र 30.6 में कम है। वहीं Infant mortality rate शहरी क्षेत्रों (38.3) में ग्रामीण इलाकों (39.5) से कम है।

अब बात करते हैं इन्फेंट मॉर्टेलिटी रेट( Infant mortality rate -IMR) की, जिसके अनुसार जन्म से एक वर्ष के भीतर प्रति हजार पर मृत्यु की संख्या को Infant mortality rate से प्रदर्शित करते हैं। देखें- विश्व स्वास्थ्य संगठन की वेबसाइट

उत्तराखंड में इसका आंकड़ा थोड़ा सुखद है, इसमें थोड़ी कमी आई है। एनएफएचएस की 2015-16 की रिपोर्ट में यह 39.7 था, जो 2020-21 में घटकर  39.1 हो गया है। इसी तरह Under-five mortality rate (U5MR) का आंकड़ा जो वर्ष 2015-16 के में 46.5 था, घटकर वर्ष 2020-21 में 45.6 हो गया है।

देखिए- भारत एनएफएचएस-5

जबकि भारत में 2015-16 के Neonatal mortality rate 29.5 से घटकर 2020-21 में 24.9 हुआ है। इसमें 4.6 की कमी दर्ज हुई है, जो पूरे देश के लिहाज से सुखद बात है, पर यहां उत्तराखंड निराश करता है। वहीं देश में 2015-16 में Infant mortality rate (IMR) 40.7 की तुलना में 35.2 हुआ है, जिसमें 5.5 की कमी हुई है। उत्तराखंड में Neonatal mortality rate (32.4) देशभर की औसतन दर से अधिक है।

नवजात मृत्यु दर के कारण

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, हालांकि वैश्विक नवजात शिशुओं की मृत्यु की संख्या 1990 में पांच मिलियन से घटकर 2019 में 2.4 मिलियन हो गई, लेकिन बच्चों को अपने पहले 28 दिनों में मृत्यु का सबसे बड़ा जोखिम का सामना करना पड़ता है।

2019 में, सभी अंडर -5 मौतों में से 47% नवजात अवधि में हुई, जिसमें जन्म के दिन लगभग एक तिहाई की मृत्यु हुई और जीवन के पहले सप्ताह के भीतर लगभग तीन चौथाई की मृत्यु हुई।

जन्म के पहले 28 दिन के भीतर जिन बच्चों की मृत्यु हो जाती है, वे जन्म के तुरंत बाद और जीवन के पहले दिनों में गुणवत्तापूर्ण देखभाल या कुशल देखभाल और उपचार की कमी से जुड़ी स्थितियों और बीमारियों से पीड़ित होते हैं।

समय से पहले जन्म, अंतर्गर्भाशयी संबंधी जटिलताएं (जन्म के समय श्वासावरोध या जन्म के समय सांस लेने में कमी), संक्रमण और जन्म दोष अधिकांश नवजात मृत्यु का कारण बनते हैं।

जिन महिलाओं को शिक्षित एवं अंतरराष्ट्रीय मानकों से विनियमित पेशेवर दाइयों द्वारा प्रदान की जाने वाली देखभाल की निरंतरता प्राप्त होती है। उनके बच्चे को खोने की संभावना 16 फीसदी कम होती है और प्री-टर्म जन्म की संभावना 24 फीसदी कम होती है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, समय पूर्व और जन्म के समय कम वजन, नवजात को संक्रमण तथा जन्म के समय श्वांस में अवरोध और जन्म आघात। वहीं एक से 59 महीने की उम्र में सभी मौतों के दो कारण हैं: निमोनिया और डायरिया रोग।

Rajesh Pandey

उत्तराखंड के देहरादून जिला अंतर्गत डोईवाला नगर पालिका का रहने वाला हूं। 1996 से पत्रकारिता का छात्र हूं। हर दिन कुछ नया सीखने की कोशिश आज भी जारी है। लगभग 20 साल हिन्दी समाचार पत्रों अमर उजाला, दैनिक जागरण व हिन्दुस्तान में नौकरी की, जिनमें रिपोर्टिंग और एडिटिंग की जिम्मेदारी संभाली। बच्चों सहित हर आयु वर्ग के लिए सौ से अधिक कहानियां एवं कविताएं लिखी हैं। स्कूलों एवं संस्थाओं के माध्यम से बच्चों के बीच जाकर उनको कहानियां सुनाने का सिलसिला आज भी जारी है। बच्चों को कहानियां सुनाने, उनसे बातें करने, कुछ उनको सुनने और कुछ अपनी सुनाना पसंद है। रुद्रप्रयाग के खड़पतियाखाल स्थित मानव भारती संस्था की पहल सामुदायिक रेडियो ‘रेडियो केदार’ के लिए काम करने के दौरान पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। सामुदायिक जुड़ाव के लिए गांवों में जाकर लोगों से संवाद करना, विभिन्न मुद्दों पर उनको जागरूक करना, कुछ अपनी कहना और बहुत सारी बातें उनकी सुनना अच्छा लगता है। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम के स्वच्छता का संदेश देने की पहल की। छह माह ढालवाला, जिला टिहरी गढ़वाल स्थित रेडियो ऋषिकेश में सेवाएं प्रदान कीं। बाकी जिंदगी की जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक और एलएलबी संपर्क कर सकते हैं: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला जिला- देहरादून, उत्तराखंड-248140 राजेश पांडेय Email: rajeshpandeydw@gmail.com Phone: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button