Featuredweather

उत्तराखंड के चमोली में माणा के पास हिमस्खलन, श्रमिकों के फंसे होने की सूचना, हेल्पलाइन नंबर जारी किए

आईटीबीपी, एसडीआरएफ, बीआरओ की टीमें बचाव व राहत कार्यों में जुटीं

चमोली।  28 फरवरी, 2025

चमोली में माणा गांव के निकट हिमस्खलन में बीआरओ के श्रमिकों के दबने की सूचना मिली है। बीआरओ कैंप के पास श्रमिक कार्य कर रहे थे। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने घटना की सूचना के लिए एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने माणा व माणापास के बीच में घटना की पुष्टि की है। हिमस्खलन में बीआरओ के 57 कर्मचारी फंसे होने की सूचना मिली है। बताया जा रहा है कि दस लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है।

शासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

मोबाइल नंबर – 8218867005, 9058441404

दूरभाष नंबर- 0135 2664315

टोल फ्री नंबर- 1070 
आईटीबीपी, एसडीआरएफ, बीआरओ और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर बचाव व राहत कार्यों में जुटे हैं। डीएम के अनुसार, एक्टिव रैनफॉल और स्नोफॉल की वजह से हेली सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। जल्द ही सभी श्रमिकों को रेस्क्यू कर लिया जाएगा।
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चमोली में माणा गांव के निकट BRO द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से दबे मजदूरों के सुरक्षित होने की भगवान बदरी विशाल से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिकों के दबने का दुःखद समाचार मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ITBP, BRO और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

Rajesh Pandey

मैं राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून का निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना मेरा जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button