मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुधवार को अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, देहरादून में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री प्रेस सूचना ब्यूरो के अनुसार, कोविड केयर सेंटर में कोविड- 19 के मानकों के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अभी इसकी क्षमता 450 बेड है।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यहां 500 बेड तत्काल और बढ़ाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि कोविड केयर सेंटर में ठहरने वाले लोगों के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से फ्री में आवश्यक सामग्री की किट दी जाएगी और भोजन की व्यवस्था की जाए।
कोविड केयर सेंटर में सेनेटाइज़िंग, थर्मल स्क्रीनिंग, सीसीटीवी कैमरे एवं कोविड के मानकों के हिसाब से अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित की जाएं।
मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि यहां आक्सीजन सपोर्ट बेड रखे जाएं तथा गुणवत्तायुक्त भोजन की व्यवस्था की जाए।
शौचालयों को पूर्ण सैनेटाइज़िंग के साथ साफ़ सुथरे रखने के भी निर्देश दिए हैं। किसी कोरोना संक्रमित की स्थिति कुछ बिगड़ने पर तुरंत हायर सेंटर रेफर करते हुए वहां पहुंचाने की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री ने डीएम देहरादून को सख़्त निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमितों के बेसलाइन असेसमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित हो और आवश्यकता अनुसार उनके इलाज की व्यवस्था कराएं। निजी अस्पतालों से भी कोविड बेड की क्षमता बढ़ाने में सहयोग लिया जाए।
मुख्यमंत्री ने दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है कि आम जन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाए। सभी जिलों के अस्पतालो में पर्याप्त आक्सीजन है। दवाइयों व अन्य जरूरी उपकरणों की भी पूरी उपलब्धता है।
उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार अपने समस्त संसाधनों से पूर्ण निष्ठा से प्रतिबद्ध है कि अपने प्रदेश की जनता की हर सम्भव मदद और बेहतर चिकित्सा मुहैया कराए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि सरकार जनता के लिए तथा जनता के साथ मज़बूती से खड़ी है।
Key words: Chief Minister Tirath Singh Rawat, COVID Care Center, International Cricket Stadium Raipur, Chief Minister Press Information Bureau, Sanitizing, Thermal screening, CCTV cameras at COVID care center, DM Dehradun, Doon Hospital, Coronation Hospital, उत्तराखंड में कोविड अस्पताल, उत्तराखंड में कोविड मरीजों की स्थिति, उत्तराखंड में कोविड इलाज के इंतजाम, कोविड-19, कोरोना संक्रमण, कोरोना संबंधी गाइडलाइन, सरकारी अस्पतालों में आक्सीजन