उत्तराखंड में युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस सब इंस्पेक्टर और इन पदों की भर्ती का खास अपडेट
Sub Inspector (Civil Police/Intelligence), Fire Station Second Officer And Platoon Commander, Male(PAC/IRB) Exam-2024
Notification regarding reopen Online Application link
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी.ए.सी./आई.आर.बी.) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के ऑनलाइन आवेदन का एक बार फिर अवसर दिया है।
आयोग के अनुसार, उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पी. ए.सी. / आई.आर.बी.) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के रिक्त 222 पदों के लिए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी, 2024 तक आमंत्रित किए गए थे।
आयोग प्रश्नगत परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु लिंक / विंडो को मात्र एक बार के लिए दिनांक 16.03.2024 से दिनांक 22.03.2024 (रात्रि 11:59:59 बजे) तक पुनः खोला जा रहा है।
ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को उक्त अवधि के पश्चात ऑनलाइन आवेदन में Correction (संशोधन) हेतु अतिरिक्त समय प्रदान नहीं किया जाएगा तथा इस संबंध में अभ्यर्थी के किसी भी प्रत्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर विज्ञापन का अवलोकन अवश्य करें।
देखें – अधिक जानकारी के लिए आय़ोग की विज्ञप्ति
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में वाहन चालकों की सरकारी नौकरियां, 19 मार्च से ऑनलाइन आवेदन
यह भी पढ़ें- आचार संहिता से पहले UKPSC ने जारी किया PCS -2024 परीक्षा का नोटिफिकेशन
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में प्रिंसिपल के 692 पद, 14 मार्च से शुरू होंगे आवेदन
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में सहायक अध्यापक (एलटी) के 1544 पद, 22 मार्च से आवेदन शुरू होंगे
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड वन विकास निगम में नौकरियां, ऑनलाइन आवेदन 18 मार्च से
यह भी पढ़ें- देखें- Uttarakhand PCS Exam 2024 का विस्तृत विज्ञापन