careerFeaturedUttarakhand
उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियरों की नौकरियों के लिए आवेदन का मौका
देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ‘ग’ के तहत अवर अभियंताओं के 76 रिक्त पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन 15 दिसंबर 2021 से शुरू होंगे और अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2022 निर्धारित की गई है।
नियुक्तियों के संबंध में आयोग के विज्ञापन को पढ़ने के लिए क्लिक करें- आयोग का विज्ञापन
इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का अनुमानित समय जून 2022 बताया गया है।
आयोग ने नियुक्तियों के संबंध में विज्ञापन जारी किया है। विज्ञापन के अनुसार उत्तराखंड जल विद्युत निगम लिमिटेड (UJVN) के तहत अवर अभियन्ता (प्रशिक्षु) (जानपद) के 25 रिक्त पदों, पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन (PTCUL) में अवर अभियन्ता (प्रशिक्षु) (जानपद) के पांच, उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) के अन्तर्गत कनिष्ठ अभियन्ता के दस तथा जल विद्युत निगम लिमिटेड (UJVN) के अन्तर्गत अवर अभियन्ता (प्रशिक्षु) (विद्युत एवं यांत्रिकी) के 25 रिक्त पदों तथा पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अवर अभियन्ता के 11 रिक्त पदों अर्थात कुल 76 रिक्त पदों के लिए इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर 28 जनवरी, 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में जूनियर इंजीनियर्स के 776 पदों पर नौकरियां, आवेदन करें