विधानसभा चुनावः कल होगी मतगणना, जानिए व्यवस्थाएं और नियम
जिला मुख्यालयों में स्थित मतगणना केंद्रों में कल सुबह आठ बजे से मतणना शुरू कर दी जाएगी
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव का रिजल्ट कल (10 मार्च,2022) को आना है। इसके लिए निर्वाचन आयोग ने व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली हैं। राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में स्थित मतगणना केंद्रों में कल सुबह आठ बजे से मतणना शुरू कर दी जाएगी। सबसे पहले सुबह आठ बजे से डाकमत पत्रों की गिनती की जाएगी और 30 मिनट के अंतराल के बाद ईवीएम में प्राप्त वोटों की गिनती होगी।
राज्य में 14 फरवरी 2022 को राज्य में 70 सीटों पर 632 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा, जिनमें 570 पुरुष और 62 महिलाएं हैं। राज्यभर में 65.37 फीसदी मतदान हुआ था। उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए 1,66,325 डाक मतपत्र जारी किए गए थे, जिनमें से आठ मार्च तक 1.07,314 मतपत्र प्राप्त हुए।
— CEO Uttarakhand (@UttarakhandCEO) March 9, 2022
उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने मतगणना की तैयारियों और नियमों को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसके अनुसार राज्य के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना के लिए 7681 कार्मिकों की नियुक्ति की गई है, जिसमें 1296 माइक्रो आब्जर्वर भी शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए आठ कंपनी केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल, 14 कंपनी पीएसी तथा 6500 राज्य पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। कल दस मार्च को राजनीतिक जुलूस, प्रदर्शन प्रतिबंधित हैं।
वहीं, दूरदर्शन की क्षेत्रीय समाचार इकाइयां सुबह सात बजे से दिन में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में मतगणना के लाइव अपडेट के साथ अलग-अलग विशेष शो प्रस्तुत करेंगी। ऑल इंडिया रेडियो न्यूज नेटवर्क ने भी मतगणना की प्रामाणिक और समय पर नवीनतम जानकारी देने के लिए व्यापक व्यवस्थाएं की हैं। देश का सबसे बड़ा रेडियो नेटवर्क ऑल इंडिया रेडियो सुबह 7 बजे से 9 घंटे से अधिक समय तक चुनाव परिणामों पर विशेष बुलेटिन और कार्यक्रम प्रसारित करेगा। इन कार्यक्रमों का प्रसारण एआईआर एफएम गोल्ड पर 100.1 मेगाहर्ट्ज, एफएम रेनबो नेटवर्क, विविध भारती और एआईआर के अन्य स्थानीय चैनलों पर किया जाएगा। यह एआईआर यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/NEWSONAIROFFICIAL पर भी लाइव उपलब्ध होगा।