PM-POSHAN Yojana Scam: मिड डे मील योजना में घोटाले की जांच एसआईटी करेगी, शिक्षा मंत्री ने अनुमोदन किया
देहरादून के पीएम पोषण प्रकोष्ठ में हुआ था 3.18 करोड़ का घोटाला
PM-POSHAN Yojana Scam: देहरादून, 6 सितम्बर, 2025ः उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री, डॉ. धन सिंह रावत ने मिड डे मील योजना यानी पीएम-पोषण योजना (प्रधानमंत्री पोषण योजना) और शक्ति निर्माण योजना में हुए ₹3.18 करोड़ के घोटाले की जांच एसआईटी (SIT) को सौंपने का अनुमोदन कर दिया है। यह घोटाला देहरादून के पीएम पोषण प्रकोष्ठ में हुआ था।
शिक्षा मंत्री के अनुसार, विभागीय जांच में यह सामने आया कि देहरादून जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बेसिक) कार्यालय में उपनल (UPNL) के माध्यम से काम कर रहे एमआईएस समन्वयक (MIS Coordinator) ने अपने तकनीकी ज्ञान का दुरुपयोग करके 2023-24 से 2025-26 के बीच सरकारी धन की हेराफेरी की। ऑनलाइन माध्यम से यह धनराशि अज्ञात खातों में ट्रांसफर की गई। हालांकि इस प्रकरण में किसी अन्य कार्मिक की प्रत्यक्ष संलिप्तता की पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन, उस अवधि के दौरान काम कर रहे आधा दर्जन जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) और वित्त एवं लेखाधिकारी भी जांच के दायरे में हैं, जो अपने शासकीय दायित्वों का निर्वहन करने में असफल पाए गए।
PM-POSHAN Yojana Scam
डॉ. रावत ने कहा है कि इस घोटाले में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। भविष्य में इस तरह की घटनाएँ न हों, इसके लिए वित्तीय और गोपनीय कार्य केवल जिम्मेदार और स्थायी कर्मचारियों को ही सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।













