careerFeaturedUttarakhand
Uttarakhand: आयोग ने शिक्षकों का रिजल्ट घोषित किया
विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) परीक्षा-2020 का परिणाम
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राज्य में विभिन्न विषयों के लिए शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियुक्तियों का रिजल्ट जारी किया है।
आयोग के अनुसार, विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ‘ग’) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) परीक्षा-2020 के लिए 28 अक्तूबर से 31 अक्तूबर 2021 तक मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी। सात मार्च से 28 मार्च, 2022 तक और 20 मई, 2022 को अभिलेख सत्यापन के आधार पर विषयवार मेरिट एवं वरीयता के अनुसार रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को श्रेष्ठताक्रम में चयनित घोषित किया है।