CareerFeaturedhealthNews

एम्स में डॉ प्रज्ञा यादव, डॉ सविता मल्होत्रा और डॉ शेफाली गुलाटी सम्मानित

NAMS-National Academy of Medical Sciences ने महिला वैज्ञानिकों के सम्मान के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया

ऋषिकेश। न्यूज लाइव ब्यूरो

एनएएमएस (NAMS-National Academy of Medical Sciences) ने महिला वैज्ञानिकों के सम्मान के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने कहा कि यह कार्यक्रम विज्ञान और चिकित्सा के क्षेत्र में महिलाओं के महत्वपूर्ण योगदान का उल्लेखनीय उत्सव है। इस दौरान उन्होंने विज्ञान व चिकित्सा क्षेत्र में उललेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि साध्वी भगवती सरस्वती, मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉ. दिगंबर बेहरा, एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह, डीन एकेडमिक प्रोफेसर डॉ. जया चतुर्वेदी व चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर डॉ. संजीव मित्तल ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सम्मेलन में मुख्यवक्ता प्रो. (डॉ.) दिगंबर बेहरा ने प्रेरक व्याख्यान में विज्ञान एवं चिकित्सा क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को उल्लेखनीय व उपलब्धिपूर्ण बताया, उन्होंने स्वास्थ्य सेवा के उभरते परिदृश्य पर बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की।

मुख्य अतिथि साध्वी भगवती सरस्वती ने उपचार और आध्यात्मिक सेवा पर संबोधित किया। उन्होंने चिकित्सक को ईश्वर तुल्य बताया, कहा कि दीन दुखियों की सेवा ईश्वरीय सेवा ही है।

संस्थान की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने एनएसएमएस के कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि विज्ञान एवं चिकित्सा के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान व सतत सक्रिय कार्यों के लिए उनका सम्मान व प्रोत्साहन नितांत आवश्यक है।

कार्यक्रम में विज्ञान के प्रति समर्पण और योगदान के लिए डॉ. प्रज्ञा यादव, डॉ. सविता मल्होत्रा और डॉ. शेफाली गुलाटी को सम्मानित किया गया।

सम्मेलन की अध्यक्षता एनएएमएस के अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) शिव कुमार सरीन ने की। उन्होंने कहा, चिकित्सा व वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में पुरुषों के समकक्ष महिलाओं का समान योगदान है, लिहाजा संस्थागत स्तर पर उनके प्रोत्साहन के लिए खासतौर पर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर संकायाध्यक्ष अकादमिक प्रोफेसर जया चतुर्वेदी, एमएस प्रोफेसर संजीव मित्तल, आयोजन समिति की सदस्य डॉ. वंदना ढींगरा, डॉक्टर राजलक्ष्मी, डॉ भावना गुप्ता, डॉ पंकज शर्मा, डॉ ओसामा, डॉ प्रदीप अग्रवाल, डॉ अनीश गुप्ता, डॉ मधु प्रिया, डॉ बेला के अलावा प्रो. मनोज गुप्ता, प्रो. प्रशांत पाटिल, प्रो. वर्तिका सक्सेना, प्रो. शैलेंद्र हांडू, डॉ नम्रता गौर, डॉ मिर्जा, डॉ नवीन कंसल, डॉ योगेश बहुरूपी आदि उपस्थित थे।

Rajesh Pandey

मैं राजेश पांडेय, उत्तराखंड के डोईवाला, देहरादून का निवासी और 1996 से पत्रकारिता का हिस्सा। अमर उजाला, दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान जैसे प्रमुख हिन्दी समाचार पत्रों में 20 वर्षों तक रिपोर्टिंग और एडिटिंग का अनुभव। बच्चों और हर आयु वर्ग के लिए 100 से अधिक कहानियां और कविताएं लिखीं। स्कूलों और संस्थाओं में बच्चों को कहानियां सुनाना और उनसे संवाद करना मेरा जुनून। रुद्रप्रयाग के ‘रेडियो केदार’ के साथ पहाड़ के गांवों की अनकही कहानियां लोगों तक पहुंचाईं और सामुदायिक जागरूकता के लिए काम किया। रेडियो ऋषिकेश के शुरुआती दौर में लगभग छह माह सेवाएं दीं। ऋषिकेश में महिला कीर्तन मंडलियों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया। बाकी जिंदगी को जी खोलकर जीना चाहता हूं, ताकि बाद में ऐसा न लगे कि मैं तो जीया ही नहीं। शैक्षणिक योग्यता: बी.एससी (पीसीएम), पत्रकारिता स्नातक, एलएलबी संपर्क: प्रेमनगर बाजार, डोईवाला, देहरादून, उत्तराखंड-248140 ईमेल: rajeshpandeydw@gmail.com फोन: +91 9760097344

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button