careerFeaturedNewsUttarakhand
UKPSC: इस परीक्षा के लिए डाउनलोड करें Admit Card
Sub Inspector (Civil Police/Intelligence), Fire Station Second Officer And Platoon Commander, Male(PAC/IRB) Exam-2024
हरिद्वार। न्यूज लाइव ब्यूरो
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उप निरीक्षक (नागरिक पुलिस / अभिसूचना), गुल्मनायक (पीएसी /आईआरबी) एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारी परीक्षा-2024 के रिक्त 222 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे।
आयोग के अनुसार, अभ्यर्थियों के शारीरिक नाप-जोख एवं दक्षता परीक्षा का आयोजन दो सितम्बर, 2024 से पुलिस विभाग करेगा।
इस परीक्षा में औपबन्धिक रूप से अर्ह अभ्यर्थी 23 अगस्त, 2024 (शुक्रवार) से आयोग की वेबसाइट psc.uk.gov.in/ukpsc.net.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को डाक से पृथक से प्रवेश पत्र (Admit- card) नहीं भेजे जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए देखें – आयोग की विज्ञप्ति