हरिद्वार में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने किया पौधारोपण
हरिद्वार। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सराय स्थित एसटीपी और कूड़ा निस्तारण संयंत्र के पास स्वच्छता और पौधारोपण अभियान चलाया। जिला सूचना अधिकारी अर्चना और पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने 50 से अधिक पौधे रोपे। पत्रकारों ने इन पौधों की देखभाल का संकल्प भी लिया।
इस अवसर जिला सूचना अधिकारी ने कहा कि पेड़ पौधे और जल जीवन के लिए अनमोल हैं। इनको बचाने हमारे जीवन के लिए बहुत जरूरी है। सामाजिक और वित्तीय जरूरतों के लिए पेड़ों को काटा जा रहा है, लेकिन जिस तरह से पेड़ों को काटा जा रहा है, उससे कहीं अधिक तेजी से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की जरूरत महसूस की जा रही है। स्वच्छ आबोहवा और पर्यावरण के लिए हरियाली का संवर्धन हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सराय स्थित एसटीपी और कूड़ा निस्तारण संयंत्र के पास पौधारोपण अभियान के लिए पत्रकार यूनियन की सराहना की।
उन्होंने कहा कि रोग मुक्त समाज के लिए प्रदूषण मुक्त वातावरण का निर्माण किया जाना जरूरी है और प्रदूषण से मुक्ति के लिए ईंधन बचाने और हरियाली बढ़ाने का संकल्प लेना बहुत आवश्यक है। हर व्यक्ति को कम से कम दो पौधे लगाने और देखभाल करने का संकल्प लेना होगा।
यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप गर्ग ने कहा कि पेड़ पौधों और वनों का पौराणिक काल से सनातन महत्व है। इनकी उपयोगिता को देखते हुए ही हमारे पूर्वजों ने वनों और पेड़ पौधों को धार्मिक महत्व से जोड़ा था। पेड़ पौधों के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती। ये हमारी भावनाओं और संस्कारों से जुड़े हैं। सराय में पौधारोपण की अत्यंत जरूरत थी।
इस अवसर पर पीपल, नीम, ओक, शमी, आम और विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे गए। पौधारोपण के मौके पर कार्यक्रम संयोजक मनोज शर्मा, डॉ.एआर खान, अनूप सिंह, राहुल चौहान, अनुभव गर्ग, अनिल बिष्ट, अनूप गिरी , ओम प्रकाश सिंह, बबीता भाटिया, राकेश भाटिया, अर्जुन सिंह, संजय पटुवर, चिरंजी लाल, मोहित शर्मा, संजय मलिक, अश्वनी वर्मा आदि शामिल रहे।