educationFeaturedNewsUttarakhand
पढ़ाई में कोई दिक्कत न आए, डिग्री कॉलेजों में लगेंगी अतिरिक्त कक्षाएं
राजकीय उच्च शिक्षण संस्थानों के भवनों में लगेंगे सोलर पैनलः डॉ. धन सिंह रावत*
There should be no problem in studies, extra classes will be held in degree colleges
देहरादून। न्यूज लाइव ब्यूरो
उत्तराखंड के सभी राजकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं उनके परिसरों के भवनों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। बिजली पर आने वाले खर्च को कम करके उसका उपयोग अध्ययन संबंधित कार्यों एवं छात्रहित में किया जाएगा।
उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया में समस्याओं को देखते हुए महाविद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाएं संचालित की जाएंगी। इसके अलावा सभी विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को एनएसी (NAC) एवं एनआईआरएफ (National Institutional Ranking Framework) रैंकिंग के लिए अनिवार्य रूप से आवेदन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शासकीय आवास पर उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में ग्रीन कैंपस की अवधारणा को धरातल पर उतारने के लिए सभी राजकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं उनके परिसरों में सोलर पैनल लगाने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। इसके लिए उच्च शिक्षण संस्थानों का शीघ्र सर्वे कर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने को कहा।
विभागीय मंत्री ने कहा कि सभी शिक्षण संस्थानों में सोलर रूफटॉप स्थापित कर इको फ्रेंडली बनाया जाएगा।
डॉ रावत ने समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नातक व परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश को लेकर आ रही व्यावहारिक दिक्कतों को शीघ्र दूर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इसके लिए महाविद्यालयों में अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जाएगा।
विभागीय मंत्री ने उच्च शिक्षा में क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने को लेकर सभी राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को नैक एवं एनआईआरएफ रैंकिंग के लिए अनिवार्य रूप से आवेदन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली रैंकिंग में सभी शिक्षण संस्थानों को प्रतिभाग करना जरूरी है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर किया जा सके।
डॉ रावत ने प्रत्येक राजकीय महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसरों में फर्नीचर, खेल सामग्री, कम्प्यूटर, स्मार्ट क्लास, ई-बोर्ड, प्रयोगशाला व आवश्यक उपकरण, विद्युत, पेयजल व्यवस्था व शौचालय आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
बैठक में उपाध्यक्ष राज्य उच्च शिक्षा उन्नयन समिति डॉ. देवेंद्र भसीन, सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगोली, रूसा सलाहकार प्रो एम एस एम रावत, के डी पुरोहित, अपर सचिव आशीष श्रीवास्तव, व्योमकेश दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।