
Uttarakhand blind football team selection: उत्तराखंड के तीन खिलाड़ियों सोवेंद्र भंडारी, तुषार और साहिल का चयन
Uttarakhand blind football team selection: देहरादून, 13 अगस्त,2025: उत्तराखंड के लिए यह गौरव की बात है कि यहाँ के तीन खिलाड़ियों का चयन इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम में हुआ है। ये तीनों ही खिलाड़ी राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान (National Institute for the Empowerment of Persons with Visual Disabilities – NIEPVD) में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों का चयन कोच्चि, केरल में आयोजित तीन दिवसीय IBFF सेलेक्शन ट्रायल्स के बाद हुआ है।
इस ट्रायल्स के लिए देशभर से लगभग 20 खिलाड़ियों को बुलाया गया था, जिनमें से केवल 8 खिलाड़ियों का अंतिम चयन हुआ। यह दर्शाता है कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने कितनी कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद यह उपलब्धि हासिल की है।
Uttarakhand blind football team selection
अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे खिलाड़ी
यह टीम अगले महीने कोच्चि में दो महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स, नेशन्स कप और एशिया ओसियाना चैंपियनशिप में भाग लेगी। इन टूर्नामेंट्स में आठ-आठ विदेशी टीमें हिस्सा लेंगी।
इस चयन से संस्थान में खुशी की लहर है। खिलाड़ियों के कोच नरेश सिंह नयाल ने भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की कामना की है।
कौन हैं ये तीन खिलाड़ी?
- सोवेंद्र भंडारी: ये टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं, जो 2015 से इंडियन टीम का हिस्सा रहे हैं।
- तुषार: तुषार टीम के सबसे युवा खिलाड़ी हैं और वह भी उत्तराखंड से ही हैं।
- साहिल: तीसरे खिलाड़ी साहिल हैं, जो कोच्चि में रहकर अन्य खिलाड़ियों के साथ अपनी कोचिंग जारी रखेंगे।
सोवेंद्र और तुषार संस्थान में ही अपने कोच नरेश के साथ ट्रेनिंग करेंगे और अगले महीने 10 दिन पहले इंडियन टीम को जॉइन करेंगे।
संस्थान और कोच की मेहनत रंग लाई
टीम के हेड कोच सुनील जे मैथ्यू ने उत्तराखंड के खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि यहाँ से हमेशा अच्छे खिलाड़ी निकले हैं। उन्होंने इसका श्रेय कोच नरेश सिंह नयाल और खिलाड़ियों की मेहनत के साथ-साथ उनके संस्थान के सहयोग को भी दिया। उन्होंने भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की उम्मीद जताई। यह उपलब्धि उत्तराखंड के लिए एक बड़ा सम्मान है और यह दृष्टिबाधित खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।













